featured जम्मू - कश्मीर देश

बाढ़ में भी सेना के जवान नदियों में कर रहे सर्विलांस

patrol in indo pak border chenab बाढ़ में भी सेना के जवान नदियों में कर रहे सर्विलांस

बौखलाए पाक ने बालाकोट में तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेेना ने दिया मुंह तोड़ जवाब

cease fire violation बाढ़ में भी सेना के जवान नदियों में कर रहे सर्विलांसजम्मू कश्मीर, भारत खबर-राजेश विद्यार्थी
जम्मू। भारत पाक नियंत्रण रेखा पर पाक सेना ने बालाकोट से सीज फायर का उल्लंघन किया और भारी गोलाबारी की। बरसात में पाक सेना आतंकियों को सीमा पार कराने की भरपुर कोशिश कर रही है। नदी नालों और खड्डों में जलस्तर बढ़़ने के कारण घुसपैठ कराने की कोशिशें लगातार जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्सखन और पत्थर गिरने की संभावनाओं के कारण पाक सेना नापाकहरकत में जुटी है। पाकिस्तान सेना पिछले दस दिनों में 13 बार सीज फायर का उल्लंघन कर चुकी है। अंतर राष्ट्रीय सीमा पर भी गोलियां चलाई। भारतीय सेना और बीएसएफ जवान बारिश में भी सीमा पर डटे हुए हैं और पाक सेना का मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं।

नदी नालों में सर्विलांस बढ़ाई
जम्मू। जम्मू कश्मीर में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार सेना पाकिस्तान सेना का हर जवाब दे रही है। मूसलाधार बारिश के बीच घुसपैठ कराने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। सेना के जवान नदियों वोट के जरिए सीमा पर सतर्कतता बरत रही है। जबकि पहाड़ी क्षे़त्रों में भी सेना माकूल जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है। दिन रात सर्विलांस बढ़ाई गई है और गश्त को भी दुगना कर दिया है। जम्मू कश्मीर में करीब सौ किमी अंतर राष्ट्रीय सीमा और तीस सौ किमी भारत पाक नियंत्रण रेखा पर जवान पुरी तरह से चैकस है। पानी के बीच भी सेना लगातार गश्त कर रही है और घुसपैठ की कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

सीविलियन को निशाना बना रहे पाक सैनिक
जम्मू। प्रवक्ता के अनुसार पाक सेना सीविलियन क्षे़त्र को टारगेट कर रही है। कुपवाडा, उडी, नौशेरा, बफलियाज, हीरानगर, सांबा में पाक गोली से दर्जनों नागरिक घायल हुए हैं। पाकिस्तान की बौखलाहट है कि कश्मीर में वह आतंकी घुसपैठ नहीं करा पा रहा है। हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर ए तोईबा के टाप कमांडरों सेना की मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। सर्दियों के दिनों में घुसपैठ की कोशिशें लगातार बढ़ जाती हैं। आंकड़ा इस साल बढ़कर चार सौ के पार कर गया है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के कारण भी पाक सेना में बौखलाहट है।

Related posts

मेरठ हुआ भगवामय, संघ के राष्ट्रोदय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे 4 लाख संघी

Vijay Shrer

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत, राहुल गांधी ने जताया खेद, योगी ने दो मंत्रियों को भेजा गांव

Trinath Mishra

निकाय चुनाव: जाने नतीजों का रूझान, बीजेपी ने कितने शहरों में दर्ज की जीत

Rani Naqvi