featured दुनिया देश

सेना ने बरामद किया लश्कर कमांडर सहित तीन आतंकियों के शव

शव को बरामद सेना ने बरामद किया लश्कर कमांडर सहित तीन आतंकियों के शव

श्रीनगर। आतंकियों का गढ़ कहे जाने वाले दक्षिणी कश्मीर के अरवानी गांव में शुक्रवार को मारे गए लश्कर ए तैयबा के कमांडर जुनैद अहमद मुट्टू समेत तीन आतंकियों के शव को सेना ने बरामद कर लिया है। घटनास्थल पर सेना ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया। सेना के मुताबिक मुट्टू 24 साल का है जबकि बाकियों में से एक 20 साल का निसार अहमद है और एक 18 साल का आतंकी है जिसका नाम आदिल मुश्ताक है। तीनों ही आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का हिस्सा थे। जिन्हें सेना ने मौत के घाट उतार दिया। सेना को शुक्रवार को जानकारी मिली थी कि लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकी मौहल्ले में एक घर के अंदर छिपे हुए हैं। ऐसे में सेना ने आतंकियों को घेर लिए और सुबह करीब 10 बजे दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।

शव को बरामद सेना ने बरामद किया लश्कर कमांडर सहित तीन आतंकियों के शव

अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के वक्त आतंकियों को बचाने और सेना का ध्यान भटकाने के लिए वहां के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी है। ऐसे में सेना को पत्थरबाजों का भी सामना करना पड़ा था। पत्थरबाजों से निपटने के लिए जब सेना एक्शन में आई तो 2 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 5 के करीब नागरिक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय मुट्टू साल 2015 में आतंवादी संगठन में शामिल हुआ था। और इसने साल 2016 में अनंतनाग में दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी थी।

आपको बता दें कि मट्टू लश्कर का कुलगाम डिस्ट्रिक कमांडर था। ऐसे में सेना ने मट्टू को आतंकियों की श्रेणी में ए खाके में रखा गया था। वही मट्टू पर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित हो रखा था। ऐसे में शुक्रवार को हुए हमले में आतंकी पहले से ही पुलिस के लिए जाल बिछाकर बैठे हुए थे। सही वक्त मिलने पर घात लगाए आतंकियों ने अपने घटिया मनसूबे पर परचम लहरा दिया। इससे पहले भी हाल में अनंतनाग पर हुए आतंकी हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी। सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि दोपहर के बाद अचाबल इलाके में घात लगाए आतंकियों ने पुलिस के दल पर धावा बोल दिया जिसमें एसएचओ फिरोज डार समेत 6 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पताल ले जाते वक्त डॉक्टरों ने सभी पुलिसकर्मियों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस महानिदेशक के अनुसार आतंकवादियों की अंधाधुंध गोलियों का शिकार 6 पुलिसकर्मी हो गए। पुलिस महानिदेशक के अनुसार आतंकियों की गोलिबारी में एसएचओ, चालक और चार पुलिसकर्मी शामिल हैं।

पुलिस को आशंका है कि इस घातक आतंकी हमले में बड़े आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ है। पुलिस को संदेह है कि लश्कर ए तैयबा ने अरवनी मुठभेड़ का बदला लेकर इस आतंकी हमले को अपने शिखर तक पहुंचाया है। बता दें कि अरवनी मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के कमांडर जुनैद मुट्टू समेत तीन आतंकियों की मौत होने की बाते कही जा रही थी और सेना ने तीनों ही आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

वही शुक्रवार को हुए इस आतंकी हमले में आतंकियों की गंदी हरकतें सामने आई। आतंकियों ने पहले तो पुलिसकर्मियों पर हमला किया और फिर शहीद हुए पुलिसकर्मियों के शवों के साथ बर्बरता जैसे गंदा खेल खेला। आतंकियों ने शहीद पुलिसकर्मियों के चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया। आतंकी यहां पर भी नहीं रुके बलकि उन्होंने पुलिसकर्मयों के पास से हथियार छीन लिए और फरार हो गए।

Related posts

शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो अपनाएं गांधी डाइट

piyush shukla

हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ने लवी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की

Trinath Mishra

फतेहपुर: जिलाधिकारी तक पहुंचा मंदिर कब्जाने का मामला, डीएम ने किया ऐसा  

Shailendra Singh