देश featured राज्य

सरकार आतंकियों को मारे, नहीं तो मैं खुद भाई की मौत का बदला लूंगा-शहीद औरंगजेब का भाई

Untitled 199 सरकार आतंकियों को मारे, नहीं तो मैं खुद भाई की मौत का बदला लूंगा-शहीद औरंगजेब का भाई

नई दिल्ली।  भारत मां के बेटे जवान शहीद औरंगजेब को शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जहां एक तरफ  शहीद औरंगजेब की शहादत को लेकर पूरे देश की आंखे नम है तो वहीं औरंगजेब के पिता और भाई ने मोदी सरकार से अपील की है कि जिनती जल्दी हो सके वे उनके भाई की मौत का बदला कश्मीर में आतंक फैलाने वाले आतंकियों से लें।

Untitled 199 सरकार आतंकियों को मारे, नहीं तो मैं खुद भाई की मौत का बदला लूंगा-शहीद औरंगजेब का भाई

सरकार नहीं लेती तो हम खुद लेंगे भाई की मौत का बदला 

आपको बता दें कि शहीद औरंगजेब अपने परिवार वालों के साथ ईद मनाने अपने घर आ रहा था तभी आतंकियों ने शहीद औरंगजेब का अपहरण कर लिया और गोलियों से छलनी करके शव को जंगल में फेंक दिया। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में शहीद औरंगजेब के भाई ने कहा कि अगर सरकार आतंकवादियों से उनके भाई का बदला लेने में नाकामयाब रहती है, तो वह खुद अपने भाई की मौत का बदला लेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील 

उसने कहा कि ‘ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि इस मामले में तेजी से कार्रवाई करें। मेरे भाई की मौत की कीमत कम से कम 100 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर ही चुकानी होगी। अगर आप (सरकार) ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं, तो हमें बताएं। हम खुद दुश्मनों से अपनी भाई के मौत का बदला लेंगे।’

शनिवार को ही औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने भी केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार से भावुक गुहार लगाई और राज्य से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की अपील की।

शुक्रवार को शहीद औरंगजेब का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दिखा। ऐसा बताया जा रहा है कि आतंकियों ने औरंगजब की हत्या करने से पहले उसका एक वीडियो बनाया था, जिसमें उससे उस एनकाउंटर से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका वह हिस्सा थे। बता दें कि औरंगजेब उस एनकाउंटर अभियान का हिस्सा थे, जिसमें आतंकी समीर टाइगर को मारा गया था और उस ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

हत्या से पहले बनाया वीडियो

औरंगजेब का जो वीडियो जारी किया गया है, वह 1.15 मिनट है। ऐसा माना जा रहा है कि जंगल इलाके में औरंगजेब की हत्या करने से पहले आतंकियों ने उससे पूछताछ की। आतंकी वीडियो में यह पूछने की कोशिश कर रहे हैं कि ऑपरेशन समीर टाइगर एनकाउंटर मिशन में उनका क्या रोल था। वीडियो में औरंगजबेद ब्लू जींस और टीशर्ट में दिखे।

44 राष्ट्रीय राइफल्स शिविर

राजौरी जिला के निवासी औरंगजेब ईद के मौके पर छुट्टियों में घर जा रहे थे। इस दौरान पुलवामा जिले के कलामपुरा इलाके से उनका अपहरण कर लिया गया था। उनका शव गुरुवार की रात को उनके घर से दस किलोमीटर की दूरी पर मिला। उनके सिर और गर्दन पर गोलियों के निशान थे। औरंगजेब 4 जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री में थे और वर्तमान में वह शोपियां के शादीमार्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स शिविर में तैनात थे।

मेजर रोहित शुक्ला को मारने की धमकी

औरंगजेब इस अभियान में शामिल थे, जिसके तहत आतंकी समीर को मारा गया था। आंतकी समीर टाइगर ने मेजर रोहित शुक्ला को मारने की धमकी भी थी। कश्मीर में मौजूद हालात को लेकर पीएम मोदी और और राजनीथ सिंह की कल (शनिवार) बैठक हुई थी। सरकार पर भी ऑपरेशन ऑल आउट को लेकर काफी दबाव है अब देखना ये होगा कि सरकार कब तक ऑपरेशन ऑल आउट शुरू करती है।

 

Related posts

पंजाबी गायक परमिश को अज्ञात व्यक्ति ने मारी गोली

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर अपने घर पहुंचे लक्ष्य, हुआ जोरदार स्वागत

Rahul

जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाला: CBI ने देश के 33 ठिकानों पर मारा छापा

Rahul