जम्मू। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के समबोरा गांव में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान (कासो) चलाया गया है।

बता दें कि जानकारी के मुताबिक सेना, पुलिस तथा सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने पुलवामा जिले के समबोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर पूरे गांव को घेर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया है। सेना समबोरा गांव में स्थित हर एक घर जाकर तलाशी ले रही है। तलाशी अभियान अब भी जारी है।