Breaking News देश बिहार भारत खबर विशेष

सेना कमांडर सम्मेलन: राजनाथ ने भरा सेना के अधिकारियों में दम

rajnath singh सेना कमांडर सम्मेलन: राजनाथ ने भरा सेना के अधिकारियों में दम

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ने 18 अक्टूबर 2019 को सेना के कमांडरों और सेना के अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपने तरह के इस पहले कार्यक्रम में सेना के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने पर खुशी जताई। रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों से संबंधित अपने छात्र एवं राजनीतिक जीवन के व्यक्तिगत अनुभवों और भावनाओं को साझा किया।
रक्षा मंत्री ने सेना को देश के सामने आने वाली सभी चुनौतियों- विद्रोह, सीमा अथवा एचएडीआर ड्यूटी- से निपटने वाला अंतिम उपाय करार दिया। रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में चुनौतियों से निपटने में अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में सेना की भूमिका की सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया। रक्षा मंत्री ने दुनिया भर में युद्ध के तरीकों में हो रहे बदलाव पर बात की और भविष्य में गैर-पारंपरिक हथियारों के संभावित उपयोग पर सेना के कमांडरों का ध्यान आकर्षित किया। रक्षा मंत्री ने बेहतरीन प्रौद्योगिकी, साइबर, अंतरिक्ष, सूचना युद्ध एवं धारणा प्रबंधन डोमेन जैसे मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने इन मोर्चों पर सेना द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष जताया। रक्षा मंत्री ने देश की सीमाओं पर कमांडरों के परिपक्व लेकिन दृढ़ दृष्टिकोण की सराहना की और परिधि सुरक्षा, छावनी में अनुशासन एवं तीनों सेनाओं की एकरूपता के लिए बाधाओं को दूर करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने एकरूपता को परिचालन संबंधी आवश्यकता बताते हुए सेना को इसे हासिल करने के लिए प्रेरित किया। सीडीएस के बारे में बोलते हुए उन्होंने तीनों सेनाओं के कार्यों में बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने में सीडीएस की महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराया। रक्षा मंत्री ने सेना के सदभावना प्रयास की भी सराहना की और उन्होंने सेना द्वारा अर्जित ख्याति की रक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
रक्षा तैयारियों पर बात करते हुए रक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि कोई भी जटिलता सामने नहीं आएगी। हालांकि उन्होंने फील्ड कमांडरों को बजट संबंधी बाधाओं से भी अवगत कराया। रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत स्वदेशी युद्ध प्रणालियों के उत्पादन में सेना को भारतीय रक्षा उद्योग की मदद करनी चाहिए। रक्षा मंत्री ने ईसीएचएस के लिए बजट की कमी के मुद्दे पर सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ आश्वासन दिया। उन्होंने सेना के नेतृत्व को सैनिकों के पसंदीदा स्टेशनों पर बच्चों की निरंतर शिक्षा के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा।
रक्षा मंत्री ने पूरे देश की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सेना प्रमुख और सेना के वरिष्ठ नेतृत्व को धन्यवाद दिया। उन्होंने सेना के विभिन्न पदों एवं भूमिका में विश्वास जताया और संतोष व्यक्त किया।
अक्टूबर में होने वाले सेना के कमांडरों का सम्मेलन इस बार दिल्ली में 14-18 अक्टूबर, 2019 के दौरान आयोजित की गई। सम्मेलन के दौरान सभी महत्वपूर्ण और प्रासंगिक मुद्दों जिसमें क्षेत्र गठन के लिए परिचालन तत्परता, वर्तमान एवं भविष्य की परिचालन जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण, संगठनात्मक पहलुओं सहित उच्च रक्षा प्रबंधन से संबंधित मुद्दों को शामिल किया गया। साथ ही सेना का पुनर्गठन एवं सुधार, सेना के सबसे महत्वपूर्ण संसाधन “द मैन” से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में सेना के शीर्ष नेतृत्व के बीच चर्चा हुई।

Related posts

मासूम के साथ बलात्कार को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #JusticeforGeetaBhabhi ने किया शर्मिंदा

piyush shukla

कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी नहीं जानती हिंदू का अर्थ

lucknow bureua

पीएम नरेन्द्र मोदी ने की चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात, पीएम नवाज से भी जाना हालचाल

piyush shukla