featured देश

रिश्वत लेते हुए सेना के कर्नल को सीबीआई ने गिरफ्तार

Untitled 125 रिश्वत लेते हुए सेना के कर्नल को सीबीआई ने गिरफ्तार

नई दिल्ली। भारतीय सेना के कर्नल को भ्रष्ट्रचार के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया हैं कर्नल पर एक मामले में 50 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा हुआ हैं। इस मामले में कर्नल के साथ तीन और लोगों को हिरासत में ले लिया गया हैं।

Untitled 125 रिश्वत लेते हुए सेना के कर्नल को सीबीआई ने गिरफ्तार

सीबीआई ने कर्नल समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं आरोपियों को जब अदालत में पेश किया जाएगा कर्नल की पहचान शैबल कुमार के रुप में हुई हैं वह सेना की ईस्टर्न कमांड में कोलकाता स्थित योजना व इंजीनियरिंग शाखा में तैनात था।

सूत्रों के मुताबिक पुणे की कंपनी एक्सटेक उपकरण के जिन तीन अधिकारियों को पकड़ा गया उनमें कंपनी के एमडी शरत नाथ निदेशक विजय नायडू व प्रतिनिधि अमित रॉय शामिल हैं बताया जाता हैं कि कंपनी के कुछ ऐसे उपकरण बनाने का काम करती हैं जिनका इस्तेमाल चट्टानों को तोड़ने के लिए किया जाता हैं।

ऐसे ही उपकरण के खरीद बेच के दौरान कर्न शैबल कुमार ने बतौर रिश्वत एक लाख 80 हजार रुपए मांगे फरवरी माह में उसे पहली किश्त के रुप में 50 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया था।
सीबीआई को सारे गोरखधंधे की भनक लग गई उसने कंपनी के लोगों को रडार पर लेलिया दूसरी किश्त के तौर पर पचास हजार रुपए कर्नल के घर से बरामद किए गए हैं।

सीबीआई के प्रवक्ता के मुताबिक कंपनी काी निदेशक रिश्वत की रकम देने से पुणे से कोलकाता आया था इस मामले को लेकर दोनों शहरो में चार ठिकानों पर दबिश दी हैं।

Related posts

16 फरवरी 2022 का पंचांग: माघ पूर्णिमा आज, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

रमाकान्त व फूलन देवी की बहन समाजवादी पार्टी में हुईं शामिल, अखिलेश यादव रहे मौजूद

Trinath Mishra

बाहुबली के कटप्पा, सत्यराज समेत 8 एक्टर्स के खिलाफ गैरजमानती वारंट

Srishti vishwakarma