Breaking News featured देश

सेना प्रमुख ने चीन को चेताया, कहा- भारत कोई कमजोर देश नहीं

army chief general bipin rawat सेना प्रमुख ने चीन को चेताया, कहा- भारत कोई कमजोर देश नहीं

नई दिल्ली। चीन की तरफ से अरुणाचल में लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशों को लेकर सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने चीन को चेताते हुए कहा है कि भारत किसी को भी अपने क्षेत्र में घुसने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा कि चीन भले ही ताकतवर देश हो, लेकिन भारत भी कोई कमजोर देश नहीं है। सालाना प्रेस वार्ता में सेना प्रमुख ने कहा कि भारत अपना ध्यान उत्तरी सीमा की तरफ केंद्रित करें क्योंकि भारत, चीन की आक्रमकता से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। चीन पर अपना प्रभाव बढ़ाने के चीन की कोशिशों पर उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों को देश से दूर होकर करीब नहीं जाने दे सकता। army chief general bipin rawat सेना प्रमुख ने चीन को चेताया, कहा- भारत कोई कमजोर देश नहीं

डोकलाम विवाद से जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि सेना हर स्थिति के लिए तैयार थी। उन्होंने स्वीकार किया कि विवाद बढ़ने पर युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती थी। हम इसके लिए भी तैयार थे। इस क्षेत्र में भौगोलिक स्थिति भारत के पक्ष में थी और हम इस विवाद को उसी इलाके तक सीमित रखना चाहते थे। कई हफ्ते तक चले विवाद के बाद चीन अपने रुख में नरमी लाते हुए दोकलम से सेना को पीछे हटाने पर राजी हुआ था।

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

नबालिग युवती को अगवा कर किया गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Ankit Tripathi

सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं का विरोध जारी

Rahul srivastava