जम्मू - कश्मीर देश

दो दिवसीय दौरे पर जम्मू के लिए रवाना हुए सेना प्रमुख, सुरक्षा स्थिति पर करेंगे समीक्षा

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे

जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों बढ़ रही है। इसको देखते हुए आज से दो दिवसीय दौरे पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे जम्मू क्षेत्र के लिए रवाना हुए। जम्मू पहुंच कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।

साथ में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे नियंत्रण रेखा (LoC) के निकट अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे और वहां चल रहे अभियानों के बारे में शीर्ष अधिकारियों की तरफ से उन्हें जानकारी दी जाएगी। सेना ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी।

बता दें कि सेना प्रमुख का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब हाल ही में जम्मू कश्मीर में लगातार नागरिकों की हत्याएं हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह को जम्मू कश्मीर भेजा है। जम्मू कश्मीर में आईबी, एनआईए, सेना और सीआरपीएफ के सीनियर अधिकारी कैम्प कर रहे हैं, जो हर एक इंटेलिजेंस इनपुट्स को मॉनिटर कर रहे हैं।

Related posts

इनकम टैक्स रिर्टन भरने की तारीख भूले तो पड़ सकता है जेब पर भारी असर

Trinath Mishra

तीन तलाक कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए SC तैयार

bharatkhabar

खांदेरी सबमरीन इंडियन नेवी में शामिल…जानें क्या है इसकी खासियत

shipra saxena