Breaking News featured देश

सोशल मीडिया की बजाय हमसे शिकायत करें जवानः सेनाध्यक्ष

bipin rawat सोशल मीडिया की बजाय हमसे शिकायत करें जवानः सेनाध्यक्ष

नई दिल्ली। देश की रक्षा में सेना के जवान दिन और रात तैनात रहते हैं फिर चाहे हालात कोई भी क्यों ना हों? लेकिन बीते कुछ दिनों से कुछ ऐसे वीडियो सामने आए है जिसने न केवल उनको मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए है बल्कि सेना के अफसरों पर शोषण का भी आरोप लगाया है। ऐसा ही आज तीसरा वीडियो भारतीय सेना जवान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके बाद से सेना हरकत में आ गई है।

bipin rawat सोशल मीडिया की बजाय हमसे शिकायत करें जवानः सेनाध्यक्ष

इस वीडियो के वायरल होते ही सेना के जनरल बिपिन रावत ने बयान देते हुए कहा, सोशल मीडिया की बजाय शिकायत लेकर सीधे हमारे पास आए जवान। सभी हेडक्वाटर में शिकायत पेटी होगी जिसमें वो अपनी शिकायत लिखकर बॉक्स में डाल सकते है और शिकायत करने वाले जवानों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

yagya pratap singh सोशल मीडिया की बजाय हमसे शिकायत करें जवानः सेनाध्यक्ष

बता दें कि देहरादून में तैनात लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने सेना के अफसरों पर शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, मैं 15 साल 6 महीने से काम कर रहा हूं जिसके दौरान मैंने ये रीड किया कि भारतीय सेना में जवानों का किस तरह से शोषण किया जाता है। मैं काफी दिनों से परेशान था लेकिन हिम्मत जुटाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था क्योंकि सारे अधिकार अधिकारियों के पास है। मेरे पास कुछ ऐसे वीडियो है जिसमें जवान बच्चे खिला रहे हैं, गाड़ियां साफ कर रहे है, कुत्ते टहला रहे है, जूते साफ कर रहे हैं, कपड़े धुलवा रहे है। इन वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि किस तरह से शोषण किया जा रहा है।

Related posts

यूपी में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी प्रियंका

shipra saxena

मेरठ में दिख रहा ब्लैक फंगस का असर, मिले 7 नए मरीज

Aditya Mishra

मां के बाद पीएम मोदी के फैसले से खुश है जसोदाबेन

shipra saxena