featured Breaking News देश

पश्चिम बंगालः सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 अधिकारियों की मौत

Army helecopter पश्चिम बंगालः सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 अधिकारियों की मौत

सुकना। पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना के हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबरें मिल रही हैं, बताया जा रहा है कि इस घटना में 3 अधिकारियों की मौत भी हुई है, और साथ में एक जूनियर कमिश्न्ड ऑफिसर के घायल होने की भी खबरें मिल रही हैं। फिलहाल अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस हादसे के पीछे की वजह क्या हैं, इसके साथ ही अभी तक अधिकारियाें के नाम और उनके रैंक के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

army-helecopter

जानकारियों के मुताबिक बुधवार सुबह यह घटना पश्चिम बंगाल के सुकना में करीब 10:30 बजे हुआ, हेलिकॉप्टर चीता में 4 से 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है। हेलिकॉप्टर आर्मी एविएशन कॉर्प का था और रूटीन सॉर्टी पर सुकना के ऊपर ही उड़ रहा था जोकि अचानक से क्रैश हो गया। आपको बता दें कि पिछले 1 महीने में यह हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की दूसरी घटना है। इससे पहले तीन अक्टूबर को एयरफोर्स का प्रशिक्षण देने वाला विमान जगुआर राजस्थान के पोखरण में क्रैश हुआ था।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 10.30 बजे हुई। दुर्घटना में एक कमीशन प्राप्त कनिष्ठ अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुआ है। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।

Related posts

उत्तर प्रदेश को 10 वर्ष में बना देंगे उत्तम प्रदेश : मोदी

Rahul srivastava

28 जनवरी 2022 का राशिफल: ग्रहों की चाल से जीवन के पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

अन्ना अरुणाचल में 16 दिसंबर को लेंगे लोकायुक्त पर जन जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा

Rani Naqvi