खेल

ग्लेन मैकग्रा सचिन के सबसे बड़े दुश्मन, लेकिन बेटे के हैं फैन

arjun tendulkar, winner, sachin, love, passion, glenn mcgrath

मुंबई। विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैकग्रा के बीच की संघर्ष काफी रोमांचक रहा है और ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अब इस महान भारतीय बल्लेबाज के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी करते हुए देखने की इच्छा जताई है। मैकग्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सचिन का बेटा? वह अब कितने साल (17) का है, मेरे बेटे की उम्र के बराबर। मैंने अब तक उसे गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है और उसे देखने को लेकर उत्सुक हूं, उसे ठीक प्रदर्शन करना चाहिए। जब एमआरएफ (पेस अकादमी) शुरू हुई थी तो इससे सबसे पहले जुड़ने वाले लोगों में सचिन शामिल था।

arjun tendulkar, winner, sachin, love, passion, glenn mcgrath
sachin tendulkar

बता दें कि विश्व कप 2007 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य मैकग्रा ने कहा कि सचिन तेज गेंदबाज बनना चाहता था। क्या उसका बेटा सचिन से लंबा है (संवाददाताओं ने कहां, हां), तो इससे उसे मदद मिलेगी। लेकिन यह देखकर अच्छा लगा और उन्हें खेल से प्यार है। सचिन हमेशा तेज गेंदबाज बनना चाहता था। अर्जुन ने हाल में उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नेट गेंदबाज बने थे। भारत ने यह मैच नौ रन से गंवा दिया था।

Related posts

फीफा वर्ल्ड कपः पुर्तगाल ने ईरान से तो स्पेन ने मोरक्को से ड्रॉ मैच खेल

mahesh yadav

भारत vs इंग्लैंड महिला टी 20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द 

Rani Naqvi

BWF World Championship: किदांबी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर रचा इतिहास

Neetu Rajbhar