featured दुनिया देश

अमेरिकी पत्रकार ने पीएम मोदी से पूछा ये फिर

Untitled 27 अमेरिकी पत्रकार ने पीएम मोदी से पूछा ये फिर

नई दिल्ली। आमतौर पर पत्रकार जब इंटरव्यू लेने जाते हैं तो वो जिस का इंटरव्यू लेने जा रहे हैं उनके बारें में उन्हें पता होता हैं क्योंकि वो पढ़ कर जाते हैं। पर अमेरिकन पत्रकार मैगिन कैली को लेकर सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं।

Untitled 27 अमेरिकी पत्रकार ने पीएम मोदी से पूछा ये फिर

दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से इस पत्रकार ने सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात की न्होंने यहां पीएम मोदी से कई सवाल किए लेकिन उनमें से एक था- “क्या आप ट्विटर पर हैं?” यह सवाल उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेताओं में से एक से किया था।
कैली अपने शो का रिकार्ड करने के दौरान इन दोनों नेताओं से बातचीत कर रही थी पीएम मोदी ने कहा कि उन्होनें कैली की छाते वाली तस्वीर देखी हैं इस पर कैली ने पलटकर कहा क्या आप ट्वीटर पर हैं। इस बात का जवाब पीएम ने हंसते हुए दिया हां।
इसी बात को लेकर लोगों ने कैली का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया।

आपकों बता दें पीएम मोदी के ट्विटर पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं और फेसबुक पर 41 मिलियन वह ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले दूसरे बड़े नेता है पहला नंबर डोनाल्ड ट्रंप का है।

Related posts

राजस्थान सरकार की कैबिनेट में एक बार फिर हो सकता है फेरबदल, सीएम गहलोत ने दिए संकेत

Neetu Rajbhar

शाहरुख ने दिखाई दरियादिली! 28 साल की नराजगी छोड़ आमिर की इस फिल्म में कर रहे काम

Hemant Jaiman

बरेली में हुआ दर्दनाक हादसा,टेलीफोन लाइन बिछाते दौरान मिट्टी में दबने से 5 मजदूरों की हुई मौत

rituraj