दुनिया देश

परिवहन शिक्षा में विकास के लिए सहयोग पर भारत-रूसी संघ के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी

परिवहन शिक्षा में विकास के लिए सहयोग पर भारत-रूसी संघ के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को रूस के साथ 5 अक्टूबर, 2018 को हस्ताक्षर किए गए।  समझौता ज्ञापन (एमओयू) और एक सहयोग ज्ञापन (एमओसी) की जानकारी  आज दी गई,जो इस प्रकार हैं।

(A) परिवहन शिक्षा में सहयोग विकास के लिए रूसी संघ के परिवहन मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन।
(B) रेलवे के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर संयुक्त स्टॉक कंपनी ‘रूसी रेलवे’ (आरजेडडी) के साथ सहयोग ज्ञापन।

 

परिवहन शिक्षा में विकास के लिए सहयोग पर भारत-रूसी संघ के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी
परिवहन शिक्षा में विकास के लिए सहयोग पर भारत-रूसी संघ के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी

इसे भी पढ़ेःकेंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को देना होगा तीन साल के काम का व्योरा

एमओयू और एमओसी भारतीय रेल को रेल क्षेत्र में नवीनतम विकास और ज्ञान साझा करने का मंच प्रदान करते हैं। एमओयू और एमओसी विशेष प्रौद्योगिकी क्षेत्रों पर फोकस करने वाले तकनीकी विशेषज्ञों, रिपोर्टों एवं तकनीकी दस्तावेजों,प्रशिक्षण और संगोष्ठियों / कार्यशालाओं का आदान-प्रदान करने तथा ज्ञान साझा करने में सहायता देते हैं।एमओयू में परिवहन शिक्षा के विकास के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग का प्रावधान है। समझौता ज्ञापन व्यापार-आर्थिक, वैज्ञानिक-तकनीकी तथा सांस्कृतिक सहयोग पर अंतर-सरकारी रूसी–भारतीय आयोग के ढांचे में क्रियान्वयन सहित विशेष प्रस्तावों की तैयारी में सहायता देगा।

एमओसी जिन क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग में सहायता देगा उनको नीचे उल्लेखित किया है।

यात्री गाड़ियों की गति 200 किलोमीटर प्रतिघंटे (सेमी हाई स्पीड) बढाने के लिए नागपुर-सिकंदराबाद सेक्शन के उन्नयन के लिए परियोजना को लागू करना। इसमें भारतीय रेल नेटवर्क के अन्य निर्देशों सहित सेक्शन का संभावित विस्तार शामिल है। क्षेत्रीय स्तर,मंडलीय रेल तथा जोनल रेलवे को जोड़ने वाले ऊपरी नेटवर्क स्तर पर मिले-जुले यातायात के प्रबंधन के लिए एकल ट्रैफिक नियंत्रण केन्द्र लागू करना।

विशिष्ट निर्माण, संयुक्त निर्माण का संगठन तथा स्पर्धी सिग्नलिंग और इंटर-लॉकिंग प्रणाली को लागू करना।सेमी हाई स्पीड तथा इससे ऊपर के लिए टर्नआऊट स्वीचों की आपूर्ति और एकत्रीकरण। रूसी रेल से जुड़े उच्च शिक्षा प्रतिष्ठानों की भागीदारी के साथ भारतीय रेल के कर्मचारियों की प्रशिक्षण तथा एडवांस योग्यता सुधार।माल ढुलाई कार्गो संचालन में श्रेष्ठ व्यवहार और भारत में मल्टी मॉडल टर्मिनलों का संयुक्त विकास।

भारतीय रेल ने अलग- अलग विदेशी सरकारों और राष्ट्रीय रेलवे के साथ रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए एमओयू/एमओसी पर हस्ताक्षर किए हैं। सहयोग के चिन्हित क्षेत्रों में उच्च गति की रेलगाड़ी, वर्तमान मार्गों की गति बढ़ाना, विश्व स्तरीय स्टेशनों का विकास, भारी परिवहन संचालन रेल ढांचे का आधुनिकीकरण शामिल है। यह सहयोग रेलवे टेक्नोलॉजी और संचालन ज्ञान का आदान-प्रदान, तकनीकी यात्राओं, प्रशिक्षण तथा संगोष्ठियों और कार्यशालाओं के माध्यम से परस्पर हित के क्षेत्रों में किया जाता है।

महेश कुमार यादव

Related posts

हैदराबाद दौरे को लेकर उत्साहित इवांका, पीएम से मिलने का बेसब्री से कर रही इंतजार

Breaking News

सुशांत केस में जांच के लिए NCB की टीम मुंबई होगी रवाना

Samar Khan

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान ड्रग्स मामले के गवाह की हुई मौत, वकील ने कहा- हार्ट अटैक से गई जान

Neetu Rajbhar