featured यूपी

6696 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे सीएम योगी, लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन

6696 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे सीएम योगी, लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज दोपहर 12 बजे बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में से रिक्त रहे 6696 पदों पर प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाटेगी। लोकभवन में होने वाले इस कार्यक्रम में कुछ अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

बता दें कि 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में अनुसूचित जनजाति के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने की वजह से 1,133 पद खाली रहे हैं। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में भी विभिन्न पद खाली रहे हैं। सरकार ने रिक्त रहे 6696 रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को वरीयता से नियुक्ति देने का निर्णय किया था।

बता दें कि बीते 28-29 जून को सभी जिलों में प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी कराई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी लोकभवन में 250 अभ्यर्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।

Related posts

चीन ने कहा कि उसने कभी भी भारत, पाकिस्तान को परमाणु राज्य कभी समझा ही नहीं

bharatkhabar

भाजपा सदर विधायक विक्रम सिंह कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Shailendra Singh

यूपी बजट: पंचायत चुनाव से पहले सरकार ने देहात के लिए्र खोला खजाना

Pradeep Tiwari