Breaking News यूपी

जेल वार्डर और फायरमैन समेत कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम, घोषित हुए नतीजे

शिक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर नियुक्तियों को लेकर सीएम योगी का अहम निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुल 5805 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को चयनित अभ्यर्थियों को सीएम योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र देंगे। इनमें जेल वार्डर, फायरमैन, सिपाही घुड़सवार जैसे पद शामिल हैं।

लोक भवन में होगा कार्यक्रम

नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम लोक भवन में दोपहर 4:00 बजे के करीब होगा। इस दौरान सीएम योगी सहित सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, जय कुमार सिंह भी उपस्थित होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में जेल वार्डर पुरुष और महिला दोनों वर्गों में चयन हुआ है। इसके अलावा फायरमैन और घुड़सवार पुलिस के पदों पर भी भर्ती हुई है।

कार्यकाल में पुलिस विभाग में एक लाख से अधिक भर्ती

गुरुवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए, अगर मौजूदा योगी सरकार के कार्यकाल पर नजर डालें तो अभी तक पुलिस विभाग में ही एक लाख 45 हजार 581 पदों पर भर्ती हो चुकी है। सभी चयनित अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करना होगा।

Related posts

हम जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, विरोधी की भाषा बदल रही : अखिलेश

kumari ashu

यूपी की शुभांगी स्वरूप बनी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट

Breaking News

MSME DAY: उद्यमी बोले- एमएसएमई को ऑक्सीजन की जरूरत

Shailendra Singh