Breaking News featured देश बिज़नेस

आगामी सालों में कारों की दुनिया में कदम रखेगी ऐपल कंपनी, जानें कब से शुरू होगा प्रोडक्शन

0d1374cd 9121 4bf3 bb70 739f27d74827 आगामी सालों में कारों की दुनिया में कदम रखेगी ऐपल कंपनी, जानें कब से शुरू होगा प्रोडक्शन

नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई एक-दूसरे के आगे निकलने की होड़ में लगातार प्रयास कर रहा है। अगर हम कंपनियों की बात करें तो कंपनियां भी एक-दूसरे को प्रोडेक्ट को देखकर उससे भी अच्छा बनाने के प्रयास में रहती हैं। इसी बीच ऐपल की तरफ से बड़ी खबर ये आ रही है कि वह अब आगामी सालों में कारों की दुनिया में कदम रखने वाली है। खबर है कि साल 2024 तक कंपनी कारों का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस ये एक पैसेंजर कार होगी। खबरों की मानें तो ऐपल प्रोजेक्ट टाइटन के नाम से साल 2014 से ही ऑटो सेक्टर में एंट्री करने को लेकर काम कर रही है।

ऐपल ने अभी अपनी इस योजना को पब्लिक नहीं किया-

बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।  दो साल पहले कंपनी के पूर्व वरिष्ठ एंप्लॉई डोग फील्ड ने कंपनी में वापसी की और इस खास प्रोजेक्ट के लिए करीब 200 लोगों की एक टीम तैयार की। जानकारी के अनुसार कुछ समय से ऐपल ने इस प्रोजेक्ट पर काफी तेजी से काम किया है।  वहीं अब कंपनी का टार्गेट कस्टमर्स के लिए उपयोगी एक व्हीकल बनाने का है। ऐपल ने अभी अपनी इस योजना को पब्लिक नहीं किया है।  ऐपल का प्लान मूल रूप से एक ऐसी नई बैटरी डिजाइन करना है जो बैटरी की लागत को काफी कम कर दे और कार की रेंज में इजाफा कर दे। पहले कंपनी कार के डिजाइन को लेकर काम कर रही थी वहीं उसके बाद कंपनी ने कार के सॉफ्टवेयर को तैयार करने में अपना ज्यादा वक्त दिया।

Related posts

कांग्रेस की नेता रोते-विलखते शिवसेना मे शामिल, बोलीं मेरे लिए नहीं बची थी जगह

bharatkhabar

लॉकडाउन के दर्द को झेल बेघर हुए हजारों लोग पहुंचे हरदोई, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पहनाई चप्पलें

Shubham Gupta

साहब का भगवा प्रेम ,ऑफिस संग वाशरूम भी भगवा

Rani Naqvi