Breaking News featured दुनिया देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

इस दिन आयोजित होगा Apple कंपनी का साल का तीसरा इवेंट, इन चीजों पर देख सकते हैं लाइव

b85fcd83 0830 44e4 9fdc aaeacd15fd2c इस दिन आयोजित होगा Apple कंपनी का साल का तीसरा इवेंट, इन चीजों पर देख सकते हैं लाइव

नई दिल्ली। दिपावली से पहले Apple यूजर्स के लिए बहुत जल्द ही कंपनी की तरफ से बड़ी खुशखबरी आने वाली है। त्यौहारी सीजन में एप्पल कंपनी अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स लाॅन्च कर सकती है। नवंबर में एप्पल कंपनी का साल का तीसरा इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट का समय 10 नवंबर को भारतीय समय के मुताबिक रात 11ः30 बजे है। इस लाॅन्च इवेंट को आप कंपनी की साइट, एप्पल टीवी ऐप और कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

वर्चुअली आयोजित किया जाएगा इवेंट-

बता दें कि त्यौहार आते ही सभी कंपनियों के प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ जाती है। जिसके चलते कंपनी अपनी मार्केटिंग बढ़ाने के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स लाॅन्च करती रहती हैं। जिसके चलते हाल ही में Apple कंपनी द्वारा 10 नवंबर को साल के तीसरे लाॅन्च इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से इस माह नवंबर में एक नई डिवाइस के लॉन्चिंग की घोषणा की गई है। Apple का अपकमिंग लॉन्चिंग इवेंट One More Things 10 नवंबर को सुबह 10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक रात 11.30 बजे) होगा। कोरोना वायरस के चलते बाकी इवेंट की तरह ये इवेंट भी वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। ये भी Apple Park में होगा। Apple के इस स्पेशल इवेंट में कंपनी ARM बेस्ड MacBook Air और MacBook Pro लॉन्च कर सकती है, इसकी घोषणा कंपनी ने पहले ही कर दी थी।  इस मैक में कंपनी ने इंटेल की जगह Apple का अपना चिप दिया है। बता दें कि साल 2005 से Apple अपने मैक में इंटेल का चिप का यूज करती आ रही है। नए मैकबुक में ऐपल का A14 बायोनिक प्रोसेसर दिया जा सकता है जो कि पहले से ही आईफोन 12 सीरीज में है।

जारी रहेगी Intel प्रोसेसर वाले मैक की बिक्री-

Apple Silicon MacBook आने के बाद इंटेल प्रोसेसर के साथ ऐपल के MacBook आने बंद नहीं होंगे। कंपनी Apple Silicon के अलावा Intel प्रोसेसर्स के साथ भी MacBook बेचेगी। Apple Silicon वाले MacBooks की कीमत Intel वर्जन से ज्यादा हो सकती है।

Related posts

बेरोजगारी का दंश झेल रहे फिजियोथेरेपिस्ट, योगी सरकार से की गई ये मांग   

Shailendra Singh

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण कर राष्ट्र को किया समर्पित, जनसभा को किया संबोधित

Rahul

डाटा लीक मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, पूछे ये सवाल

rituraj