featured यूपी

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की अपील,व्यापारी करे कोविड गाइड लाइन का पालन

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की अपील,व्यापारी करे कोविड गाइड लाइन का पालन

लखनऊ। राजधानी में बुधवार को लम्बे अरसे बाद एक बार फिर बाजार खुले। इस दौरान उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन के हिसाब से कार्य करने की अपील की है।

दरअसल,कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुये प्रदेश सरकार ने मई महीने में लाकडाउन लगा दिया था,जिसके बाद बीते मंगलवार को राजधानी में लाकडाउन हटाये जाने की घोषणा हुयी। इसी के तहत बुधवार को बाजार खुले। अब बाजारों में भीड़ होगी,ऐसे में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने व्यापारियों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बाजार खुलने पर  सभी को शुभकामनाएं दी गई । इसके अलावा मुंशी पुलिया के सभी बाजारों में व्यापारियों से  सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ  कोविड-19 की  गाइडलाइन  पालन करने की अपील की गई। प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा  व्यापारियों को  अपनी-अपनी दुकानों पर  मास्क एवं सैनिटाइजर  रखने के लिए कहा गया  तथा  संक्रमण के खतरे से  अवगत कराया गया। इसके अलावा उन्होंने व्यापारियों से  आग्रह किया  कि वह अपने ग्राहकों को भी  मास्क  पहन कर ही  दुकान में प्रवेश करने दें  तथा  सैनिटाइजर का प्रयोग  खुद करें  एवं  ग्राहकों को भी प्रेरित करें।

Related posts

फोरेंसिक जांच में हुई पुष्टि, बीजेपी नेता ले जा रहे थे बीफ

Pradeep sharma

पेट्रोलियम मंत्री से मिले भूपेश बघेल, जैव ईंधन को बढ़ाने पर की चर्चा

Trinath Mishra

Aaj Ka Panchang में देखें शुभ,अशुभ मुहूर्त व राहु की दशा

Trinath Mishra