featured यूपी

यूपी बिहार के अलावा इन राज्यों में भी धूम-धाम से मनाया जाता है छठ पर्व

chhatha bpi 20180316395 यूपी बिहार के अलावा इन राज्यों में भी धूम-धाम से मनाया जाता है छठ पर्व

छठ का पूर्व अब बिहार झारखंड के अलावा अब पूरे भारत वर्ष में भी मनाया जाने लगा है । पुत्र की प्राप्ति और उसकी लंबी उम्र के लिये छठ का त्यौहार काफी प्रचलित हो चला है । उत्तर प्रदेश सरकार ने तो छठ के पर्व के दिन आर्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दिया है । लोग आस्था के इस पर्व में उगते और डूबते हुए सूर्य को अर्घ देने की प्रथा है । छठ के आज तीसरे दिन व्रत रखने वाली महिलाएं डूबते सूरज को जल चढ़ाएंगी।

chhath pooja6 यूपी बिहार के अलावा इन राज्यों में भी धूम-धाम से मनाया जाता है छठ पर्व

छठ पर्व को लेकर मऊ जनपद में तैयारियाँ पूरी कर ली गई। जनपद के प्रमुख घाटों , तालाबों की साफ सफाई शुरू कर दी गयी है । जनपद के ढेकुलिया घाट , संगत घाट , हनुमान घाट , शिव जी घाट , ब्रह्मस्थान आदि की साफ सफाई की जा रही है । वहीं छठ पूजा महा समिति के अध्यक्ष भोला प्रसाद ने नगर पालिका परिषद पर भेद भाव का आरोप लगाते हुवे कहा कि नगर पालिका परिषद छठ के त्यौहार पर केवल घाटों और तालाबों की सफाई कर अन्य व्यवस्थाओं से पल्ला झाड़ लेता है ।

chhath pooja1 यूपी बिहार के अलावा इन राज्यों में भी धूम-धाम से मनाया जाता है छठ पर्व

जबकि घाटों की लाइटिंग औऱ साउंड की व्यवस्था छठ पूजा महासमिति को करनी पड़ती है । नगर पालिका को चाहिए कि वह छठ पर्व पर हर व्यवस्था का इंतज़ाम करे । मैं प्रदेश सरकार से मांग करता हूँ कि वह छठ पर्व की व्यवस्थाओं के लिए धन की व्यवस्था करे जिससे छठ पर्व धूम धाम से मनाया जाए। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन नाथ ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुवे नगर पालिका परिषद को आदेशित किया गया है कि वह नगर के तमसा नदी के किनारे के सभी घाटों एवं तालाबों को साफ कर श्रद्धालुओं के पूजा पाठ करने लायक बनाए । किसी भी हाल में घाटों के किनारे गंदगी न रहें।

Related posts

भारत में कोविड-19 से अब तक 206 लोगों की मौत हो चुकी है और 6761 लोग इससे संक्रमित हैं

Rani Naqvi

भारत-चीन विवाद के बीच भारत और रूस के बीच हुई बिग डील..

Mamta Gautam

अल्मोड़ा: पेड़ों को बचाने के लिए कृषि विभाग की नई पहल, किसानों को दिए जाएंगे ‘लोहे के हल’

Saurabh