featured देश यूपी राज्य

अपर्णा यादव का बयान ‘ऑफर’ मिला तो चाचा शिवपाल SP-BSP गठबंधन में जरूर होंगे शामिल

arpna yadav अपर्णा यादव का बयान 'ऑफर' मिला तो चाचा शिवपाल SP-BSP गठबंधन में जरूर होंगे शामिल

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा ने शुक्रवार कहा कि अपनी अलग पार्टी बना चुके उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव को अगर ‘ऑफर’ मिला तो वह सपा-बसपा गठबंधन में जरूर शामिल होंगे.

arpna yadav अपर्णा यादव का बयान 'ऑफर' मिला तो चाचा शिवपाल SP-BSP गठबंधन में जरूर होंगे शामिल

अपर्णा ने एक कार्यक्रम से इतर एक सवाल के जवाब में कहा कि शिवपाल ने अपनी अलग पार्टी जरूर बना ली हो लेकिन उनकी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से कोई नाराजगी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह आज भी इसी पार्टी के विधायक हैं.

सपा-बसपा गठबंधन में शिवपाल भी जरूर शामिल होंगे

उन्होंने कहा कि अगर मौका दिया जाए तो वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में बन रहे सपा-बसपा गठबंधन में शिवपाल भी जरूर शामिल होंगे. हालांकि पिछले काफी समय से दोनों ही पार्टियां गठबंधन के लिए कोशिश कर रही हैं, लेकिन उसका कोई असर होता नहीं दिख रहा.

पार्टी से चाचा शिवपाल के अलग होने का दुख

यादव परिवार की एकता के सवाल पर अपर्णा ने कहा कि हम हमेशा यही चाहते हैं कि सभी एकजुट रहें. विचारधारा अलग होने के चलते ही शिवपाल ने अलग पार्टी बनाई है. हमारे लिए परिवार हमेशा एक है.मुझे जो सही लगेगा, सही समय आने पर वही करूंगी. मुझे पार्टी से चाचा शिवपाल के अलग होने का दुख है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मंचों पर शिवपाल के साथ अक्सर नजर आने वाली अपर्णा ने कहा कि वह शिवपाल के साथ इसलिए दिखायी देती हैं, क्योंकि वह हमारे परिवार के बड़े-बुजुर्ग हैं और उनके मन में किसी के प्रति कोई खटास नहीं है.

जब उनसे पूछा गया कि वह शिवपाल के साथ हैं या अखिलेश के खेमे में, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह नेताजी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) के साथ हैं. नेताजी किसके साथ हैं, यह उन्होंने अभी तक किसी को नहीं बताया, लेकिन उनका आशीर्वाद दोनों (अखिलेश और शिवपाल) के साथ है.

Related posts

भारत-चीन के बीच 8 वां दौर की बातचीत रही बेनतीजा

Samar Khan

जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का दौरा, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

Rahul srivastava

अमोनिया गैस से भरा टैंकर पलटा, दो महिलाएं अस्पताल में भर्ती

Vijay Shrer