मनोरंजन

अनुष्का की ‘फिल्लौरी’ भी सेंसर बोर्ड की चपेट में, कुछ सीन्स हटाने के निर्देश

phillauri अनुष्का की 'फिल्लौरी' भी सेंसर बोर्ड की चपेट में, कुछ सीन्स हटाने के निर्देश

नई दिल्ली। बता दें की अनुष्का की फिल्म ‘फिल्लौरी’ 24 मार्च यानी आज रिलीज हो गई है। लेकिन ‘फिल्लौरी’ को भी सेसंर बोर्ड ने अपनी चपेट में ले लिया है और फिल्म से कुछ सीन्स हटाने के निर्देश दिए है। इस फिल्म में अनुष्का एक फ्रेंडली भूत का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में मुख्य किरदार में दिलजीत दोसांज, सूरज शर्मा, सौरभ शुक्ला और मेहरीन पीरजादा नजर आएगें।

phillauri अनुष्का की 'फिल्लौरी' भी सेंसर बोर्ड की चपेट में, कुछ सीन्स हटाने के निर्देश

सेंसर बोर्ड ने फिल्म से एक सीन जिसमें सूरज बाथ टब में बैठे है और अनुष्का को देख कर डर जाने के कारण हनुमान चालिसा गाते है, इसको हटाने का निर्देश देते हुए कहा है की हनुमान चालिसा पढ़ने से भूतों का नाश होता है लेकिन फिल्म के उस सीन में अनुष्का वंही मौजूद रहती है। साथ ही सेंसर बोर्ड का मानना है की फिल्म के इस सीन से लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत हो सकता है।

फिल्म के एक सीन में सांप को दिखाया गया है, उस सीन में सेंसर बोर्ड ने एक स्क्रोल चलाने का निर्देश दिया है जिसमें लिखा हो की इस सीन की शूटिंग के दौरान किसी असली सांप को नुकसान नहीं पंहुचाया गया है।

बता दें की फिल्लौरी की कहानी समाज में फैले हुए अंधविशवास पर एक व्यंग्य है।

Related posts

Nora Fatehi हर बार ढ़हाती हैं क़हर, फिर हुआ डांस वीडियो वायरल

Saurabh

सोनी टीवी पर बिग बॉस 14 दिखेगा जल्द, सलमान खान ने कही ये बात

Trinath Mishra

जन्मदिन स्पेशल: जानिए सुरों की मलिका श्रीमति एम एस सुब्बुलक्ष्मी के बारे में कई अहम बातें

Rani Naqvi