Breaking News featured मनोरंजन

प्रेग्नेंसी में अनुष्का कर रही हैं योगा लेकर विराट की मदद, लोगों के दिल को छू गई तस्वीर

virushka प्रेग्नेंसी में अनुष्का कर रही हैं योगा लेकर विराट की मदद, लोगों के दिल को छू गई तस्वीर

कहा जाता है गर्भावस्था महिला के लिये एक बेहद खास दौर होता है. इस दौरान वो कई अलग-अलग एहसास महसूस करती है. वहीं अगर सैलेब्स की बात की जाए तो अकसर हस्तियों को इस अवस्था में Flaunt करते हुए देखा गया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपने बेबी बंप के साथ खूब सारी तस्वीरें डालती हैं और उसे flaunt करती हैं और अपने अनुभव और एहसास को सांझा करती हैं.

वैसे ही अनुष्का शर्मा भी अपनी गर्भावस्था को खूब एंजॉय कर रही हैं, ऐसा कहा जा सकता है उनकी वायरल हो रही तस्वीर को देखकर. दरअसल अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और विराट कोहली की एक तस्वीर को शेयर किया है. जिसमें वो योगा कर रही हैं और विराट उन्हें मदद कर रहे हैं.

अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी में शीर्षासन कर रही हैं और विराट कोहली ने उनके पैर पकड़ रखे हैं. यही तस्वीर अनुष्का ने शेयर की है और ये खूब वायरल हो रही है. साथ ही अनुष्का ने एक मैसेज भी लिखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अनुष्का ने लिखा है कि- ये अभ्यास ‘हाथ नीचे’ (और पैर ऊपर) सबसे कठिन है. 🤓 #throwback. P.S.- चूंकि योग मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है, इसलिए मेरे डॉक्टर ने सिफारिश की कि मैं ऐसे सभी आसन कर सकती हूं जो मैं गर्भवती होने से पहले कर रही थी (एक निश्चित चरण के बाद) ट्विस्ट और एक्सट्रीम फॉरवर्ड बैंड्स, लेकिन निश्चित रूप से उचित और अपेक्षित समर्थन के साथ. शीर्षासन के लिए, जो मैं कई वर्षों से कर रहा हूं, मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैंने समर्थन के लिए दीवार का उपयोग किया और मेरे बहुत सक्षम पति भी मुझे ❤️ संतुलन करने में मदद कर रहे हैं, अतिरिक्त सुरक्षित होने के लिए. ये भी मेरे योग शिक्षक @eefa_shrof जो इस सत्र के माध्यम से मेरे साथ वस्तुतः था की देखरेख में किया गया था. मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपनी गर्भावस्था के माध्यम से अपने अभ्यास जारी रख सकता हूं 🧘 ♀️❣️

खास बात ये है कि बता दें कि महज 12 मिनट में इस तस्वीर को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है.

Related posts

स्कूल की फीस बढ़ोत्तरी पर गुजरात सरकार का कदम, अन्य राज्यों के लिए बना सीख

Srishti vishwakarma

कौरवों में शामिल हो गए हैं यशवंत सिंहा: बीजेपी

Rani Naqvi

आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे अरविंद केजरीवाल बोले, दिल्ली पर ही दूंगा ध्यान

mahesh yadav