September 26, 2023 11:43 pm
मनोरंजन featured

क्या है अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते का राज, एक्स वाइफ ने किया खुलासा-आप भी जाने

अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते का राज क्या है अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते का राज, एक्स वाइफ ने किया खुलासा-आप भी जाने

नई दिल्ली।  भजन सम्राट अनूप जलोटा जब से बिग बॉस में आए हैं तभी से वो लगातार सुर्खियों में है। वह इस समय खुद से 37 साल छोटी जसलीन मथारू को डेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में हैं। लेकिन अनूप जलोट जी की एक्स वाइफ की ओर से जलोटा और जसलीन के रिश्ते पर एक बयान सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

अनूप जलोटा और जसलीन
अनूप जलोटा और जसलीन

सबसे पहले आपको बता दें कि अनूप जलोट की पत्नि का नाम सोनाली है जो उनकी तीसरी पत्नि है जिन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं अपने उस रिश्ते से बहुत आगे बढ़ आई हूं। मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। अनूप जी के बारे में मैं कुछ नहीं बोलना चाहती। मैं उनको और जसलीन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहती हूं। आपको बाता दें, अब अनूप जी के बारे में बोलने से बच रहीं सोनाली ने कभी उनके साथ भागकर शादी की थी।’

आपको बता दें कि अब इन दोनों का रि टूट गया है और सोनाली ने रूप कुमार राठौर से शादी कर ली थी और अनूप जी जसलीन के पास आ गए और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

अनूप जसलीन के रिश्ते पर पापा का बयान

आपको बता दें कि अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते पर जसलीन के पिता का भी बयान सामने आया है जो कि बेहद चौंकाने वाला है। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए जसलीन के पिता ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी और वो भी इसके बारे में जानकर उतना ही हैरान हैं जितना की बाकी सब। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें सिंगर अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते के बारे में पता था तो उन्होंने कहा, ‘नहीं बिल्कुल नहीं, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मुझे सिर्फ ये कहा गया था कि दोनों गुरु और शिष्या की जोड़ी के तौर पर घर में एंट्री लेने वाले हैं और वो वहां रियाज करेंगे, गाने गाएंगे, दोनों के रिश्तों के बारे में जानने के बाद मैं क्या पूरा परिवार हैरान रह गया।’

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस रिश्ते को अपना लेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस रिश्ते को नहीं मानता, मैं इस चीज से अपने को अलग रखता हूं। मैं न आशीर्वाद दूंगा न ही कोई संबंध रखूंगा। हां अगर मुझसे पूछा जाएगा। बल्कि मैं अनूप जी से तो नहीं लेकिन अपनी बेटी से जरुर पूछूंगा कि भई, ये क्या था। अगर वो कह देगी कि ये रिश्ता था तो मैं पीछे हट जाउंगा लेकिन ये रिश्ता नहीं स्वीकार करुंगा।’

क्या ये लव स्टोरी है?

हालांकि लोग अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते को महज टीआरपी पाने के लिए कह रहे हैं क्योकि शो शुरू होते ही भजन सम्राट अनूप जलोटा जसलीन की लव स्टोरी सुर्खियों में छा गई, लेकिन क्या ये सचमुच की लव स्टोरी है? अब इस बात पर भी सवाल खड़े हो गए हैं क्योकि सोशल मीडिया पर जसलीन का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें जसलीन कह रही हैं  कि वो सिंगल हैं और उन्हें बॉयफ्रेंड की तलाश है। उन्हें एक केयरिंग और सपोर्टिव लड़का चाहिए। उस लड़के को वो ढेर सारी पप्पियां देना चाहती हैं, झप्पियां करना चाहती हैं। कहा जा रहा है कि ये वीडियो एक साल पुराना है, हालांकि इसकी सच्चाई की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

अगर ये वीडियो सच है तो अनूप जलोटा और जसलीन का रिश्ता महज दर्शको को पागल बानने के लिए है क्योकि शो में आने के बाद जसलीन ने कहा था कि वो अनूप जी को तीन साल से डेट कर रही है फिलहाल क्या है दोनों के रिश्ते की सच्चाई ये तो वक्त ही बताएंगा पर दर्शक शो के अंदर इनकी केमेस्ट्री को तलाशने की कोशिश करते रहेंगे।

ये भी पढे़ं-

राखी सावंत ने उड़ाया अनूप जलोटा का मजाक, बोलीं-एक पैर कब्र में हैं और

अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड के पिता पलटे अपने बयान से कहा, रिश्ता खत्म कर दूंगा

BY MOHINI KUSHWAH

Related posts

गरीबों को मदद करने में सरकार तत्पर लेकिन संगठनों से मदद की दरकार: योगी

Trinath Mishra

राजस्थान विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए कसी कमर

mohini kushwaha

गैर गांधी होगा कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष, राहुल गांधी होंगे संसदीय दल के नेता: अय्यर

bharatkhabar