मनोरंजन featured

हॉट टॉपिक पर बनी अनुभव सिन्हा की फिल्म बॉक्स पर गिरी औंधे मुँह, ये है कहानी

मुल्क

नई दिल्ली।  अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क से जहां उनकी टीम को काफी उम्मीदें थीं तो वहीं इस फिल्म ने सभी की उम्मीदों पर पानी फैर दिया है। आपको बता दें कि फिल्म मुल्क के साथ (कारवां, फन्ने खां जैसी फिल्में भी रिलीज हुई हैं जिनका बॉक्स ऑफिस पर असर काफी फीका नजर आया हालांकि तीनों फिल्मों में से सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म मुल्क को लेकर हो रही हैं क्योकि हमेशा से ही ‘हिंदू-मुस्लिम’ भारत ही नहीं दुनिया में इस वक्त सबसे हॉट टॉपिक है और ‘इस्लामी आतंकवाद‘ जैसा कुछ सालों से चलन में आया शब्द ये बताता है कि किस तरह आतंकवाद को एक धर्म विशेष से जोड़ा जा रहा है।

मुल्क
मुल्क

हम और वो’ में बंटता जा रहा है

आज जब देश हिंदू-मुसलमान में बंटता जा रहा रहा है या मुल्क की भाषा में कहें तो ‘हम और वो’ में बंटता जा रहा है तो ऐसे वक्त में ये फिल्म लोगों के अपने मानकों के हिसाब से तैयार किए गए चश्में पर चढ़ी परत (धूल) को साफ करने में कितनी मदद करेगी ये चश्मा पहने वाले लोगों को तय करना होगा। एक दर्शक के तौर पर ये तारीफ सिर्फ फिल्म के टॉपिक के लिए है।

आपको बता दें कि अनुभन सिन्हा बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में अपने नाम कर चुके हैं जो काफी सुपर डुपर हिट साबित हुई हैं मुल्क से भी उन्हें काफी उम्मीदें थी हालांकि उनकी उनकी ये फिल्म जो कि काफी हॉट टॉपिक पर बनी है अपना असर कुछ खास बॉक्स ऑफिस पर छोड़ नहीं पाई और कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी।

फिल्म की कहानी

बात करें फिल्म की तो मुल्क एक ऐसे परिवार की कहानी है जिसका एक लड़का आतंकवादी बन जाता है जिसका परिणाम पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। एक डायरेक्टर के तौर पर अनुभव सिन्हा की इस फिल्म में कोई ऐसा सीन भी नहीं है जो सिनेमा हॉल से निकले के बाद आपके दिलो-दिमाग पर हावी होती रहे और आप खत्म हो चुकी फिल्म में वापस लौटते रहें। इस फिल्म में ऋषि कपूर तापसी पन्नू अहम किरदार में नजर आ रही हैं जिनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़ें:-

मुल्क की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंंचे बॉलीवुड के दिग्गज सितारें, दिया ये रिएक्शन

मुल्क’ फिल्म में न अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का और न ही कांग्रेस,RSS का पैसा लगा है-अनुभव सिन्हा

Related posts

क्या राज्यों में कांग्रेस की दुर्दशा की जिम्मेदारी लेंगे राहुल ?

bharatkhabar

जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज घटकर हुआ 100 एल.पी.एम – डॉ. रंजीत कुमार

Rahul

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को बदनाम करने के लिए वकील को मिला जबरदस्त ऑफर

bharatkhabar