मनोरंजन featured

MULK को लेकर ट्रोल हो रहे अनुभव सिन्हा ने दिया करारा जबाव, कहा किसी का पैसा नहीं लगा

अनुभव सिन्हा

नई दिल्ली।  अनुभन सिन्हा  इन दिनों अपनी फिल्म  ‘मुल्क‘ को लेकर का फाफी ट्रोल किए जा रहे हैं। अपनी फिल्म को लेकर ट्रोल होने की वजह अनुभव ने अपने विचारों को सांझा करते हुए पलटवार किया है। अनुभव ने कहा कि उनकी फिल्म में न अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का पैसा लगा है और न ही कांग्रेस या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) या किसी और हिंदू या मुस्लिम संगठन  का पैसा। फिल्मकार पर फिल्म के प्रचार के लिए मुसलमानों की सहानुभूति हासिल करने का आरोप लगाया जा रहा है।

अनुभव सिन्हा
अनुभव सिन्हा
मुस्लिम परिवार पर लगे देशद्रोह के आरोप

आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर पोस्ट कर नकारात्मक टिप्पणियां करने वालों को आड़े हाथों लिया। फिल्म एक मुस्लिम परिवार पर लगे देशद्रोह के आरोप और फिर समाज में सम्मान वापस पाने की उनकी कवायद के बारे में है। अनुभव ने ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई कि कैसे हर दिन ढेरों पोस्ट लिखे जा रहे हैं और चार सालों से हर घंटे बिना नाम और चेहरे के घृणित पोस्ट किए जा रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए लिखा, “‘मुल्क’ में दाऊद इब्राहिम  का पैसा नहीं लगा है। आप उससे पूछ सकते हैं। यहां तक कि कांग्रेस का भी नहीं, आप राहुल (गांधी) से पूछ सकते हैं और आरएसएस का भी नहीं लगा है, आप मोहन भागवतजी से पूछ सकते हैं। इसमें श्रीमान दीपक मुकुट  और उनके पिता कमल मुकुट का पैसा लगा है, जो इस व्यवसाय के दिग्गज है।”

अनुभव ने कहा, “नहीं, मेरा हर पोस्ट ‘मुल्क’ के बारे में नहीं है। हम फिल्म के प्रचार में करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं, इसे बनाने में हमने इससे भी ज्यादा खर्च किए। ये ट्वीट फिल्म के प्रचार का एक छोटा सा हिस्सा है और जैसा कि मैंने कहा है कि हमारी अपनी एक जिंदगी है और आवाज है तो अपने काम से इतर हम बात करते हैं।”

फिल्मकार ने कहा कि पोस्ट पढ़ कर उन्हें हंसी आती हैं और साथ ही वह बुरा भी महसूस करते हैं। अनुभव ने कहा कि ‘मुल्क’ एक अच्छी फिल्म है और इसका हिंदू या मुस्लिम से नहीं बल्कि आपसे लेना-देना है। फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा, आशुतोष राणा, प्राची शाह पंड्या, वर्तिका सिंह, अश्रुत जैन और इंद्रनील सेनगुप्ता हैं।

मुल्क’ फिल्म में न अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का और न ही कांग्रेस,RSS का पैसा लगा है-अनुभव सिन्हा

Related posts

2 जी घोटाला: सीबीआई सुनाएगी ए राजा को लेकर फैसला, जेल या रिहाई

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई सालों से सरकारी कर्मचारियों के पद खाली, कामों में पड़ रहा प्रभाव

Rahul

सिर्फ एक हफ्तें में घटाएं अपना वजन, जाने कैसे

mohini kushwaha