बिज़नेस

फेम इंडिया योजना द्वतीय चरण के लिए अंतर मंत्रालयी समिति गठित

fame india scheme फेम इंडिया योजना द्वतीय चरण के लिए अंतर मंत्रालयी समिति गठित

नई दिल्ली। सरकार ने 10,000 करोड़ रुपए के फेम-दो कार्यक्रम के तहत परियोजनाओं की निगरानी, आवंटन तथा क्रियान्वयन के लिए एक अंतर मंत्रालयी समिति का गठन किया है। इस योजना का मकसद स्वच्छ परिवहन व्यवस्था को प्रोत्साहन देना है। भारी उद्योग मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि परियोजना क्रियान्वयन एवं आवंटन समिति के प्रमुख मंत्रालय के सचिव होंगे। इसके अन्य सदस्यों में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव तथा बिजली और नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालयों के सचिव होंगे।

भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा कि समिति का गठन योजना के तहत आवंटन, निगरानी और क्रियान्वयन करना है। समिति के लिए नियम और शर्तों में योजना के विभिन्न घटकों तथा उप-घटकों के कवरेज मानकों में संशोधन, मूल्य और प्रौद्योगिकी के रुख के हिसाब से सालाना आधार पर या उससे पहले मांग प्रोत्साहनों की समीक्षा, कोष आवंटन सीमा में संशोधन, प्रति वाहन अधिकतम प्रोत्साहन की सीमा की समीक्षा शामिल है। फेम इंडिया योजना दूसरे चरण के तहत 10,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम का क्रियान्वयन एक अप्रैल, 2019 से तीन साल के लिए किया जाना है।

Related posts

देश का विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 367 अरब डॉलर हुआ

bharatkhabar

सरकार ने साफ की प्राइवेट ट्रेने चलाने की तारीख, अफवाहों पर लगाई रोक 

Rani Naqvi

शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स करीब 97 अंकों की गिरावट, 17,590 पर खुला Nifty

Rahul