Breaking News featured देश राज्य

केरल में एक और आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी ने लगाया सीपीआईएम पर आरोप

download 2 केरल में एक और आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी ने लगाया सीपीआईएम पर आरोप

त्रिसूर।  केरल में बीजेपी की जनसुरक्षा रैली के बावजूद एक बार फिर केरल के त्रिसूर में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। केरल के त्रिसूर में स्थित नेनमेनी में 23 वर्षिय आरएसएस कार्यकर्ता आनंदन की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस हत्या के लिए बीजेपी ने सीपीआईएम कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है और पार्टी द्वारा हड़ताल की घोषणा के बाद त्रिसूर में में गुरुवायूर और मनालूर में दुकानें और कंपनिया बंद कर दी गई और सड़कों पर भगवा रंग में रंगी गाडिया ही गाडिया नजर आने लगीं।

download 2 केरल में एक और आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी ने लगाया सीपीआईएम पर आरोप

वहीं दूसरी तरफ सीपीआइएम ने आरएसएस कार्यकर्ता आंनदन की हत्या से  इनकार कर दिया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पिछले साल मई में जब से पिनारवि विजयन की वामपंथी सरकार सत्ता में आई है तब से ही त्रिसूर जिलें में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या का ये तीसरा मामला सामने आया है। गौरतलब है कि आनंदन 2013 में एक सीपीआइएम कार्यकर्ता की हत्‍या मामले में आरोपी थे।

आनंदन का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। हत्या की इस घटना को लेकर बीजेपी ने पूरे केरल में बंद का ऐलान करते हुए राज्य में प्रदर्शन कर रही है। बताते चलें कि केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा को लेकर कुछ दिनों पहले बीजेपी ने एक जनसुरक्षा अभियान भी शुरू किया था और इसके लिए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला था।

Related posts

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर जौहरियों से लूटे 60 लाख, पुलिसकर्मी और रेलवे कर्मी भी थे शामिल

Shailendra Singh

Breaking News

गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई का हार्ट अटैक से निधन, राज्य मुख्यमंत्री सहित इन्होंने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Trinath Mishra