Breaking News यूपी

टीकाकरण के मामले में यूपी का एक और कीर्तिमान, जानिए कहां तक पहुंचा आंकड़ा

अब गांव-गांव चलेगा वैक्सीनेशन अभियान, जुलाई में हर दिन 10 लाख को टीका

लखनऊ: कोरोना वैक्सीन लगाने का काम पूरे देश में तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा कर दिया है। शनिवार दोपहर को ही यूपी में यह आंकड़ा पार कर गया।

अगस्त महीने तक 10 करोड़ का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश के वर्तमान आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार तक यूपी में 3 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा दी गई। यह एक बड़ी उपलब्धि है जिसे आने वाले महीनों में और आगे तक ले जाने की रणनीति है। अगस्त महीने तक 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की योजना प्रदेश सरकार की है, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

18 वर्ष से ऊपर के लिए 5000 सेंटर

18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के लोगों का टीकाकरण करने के लिए प्रदेश में 5000 से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। वहीं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए 3000 सेंटर पर टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। युवाओं में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी रफ्तार ज्यादा तेज नहीं हो पाई है। इसके लिए भी कई अभियान के माध्यम से जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही तीसरी लहर से निपटने के लिए भी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

Related posts

सीएम योगी ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, कहा- रेडीमेड गारमेंट्स का हब बनेगा गोरखपुर

sushil kumar

यूपी विधान परिषद परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब से जारी होंगे एडमिट कार्ड

Trinath Mishra

Agra News: जब ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने का हुआ प्रयास, पुलिस ने गंगाजल लेकर…

Aditya Mishra