featured देश मध्यप्रदेश

कोरोना से एक और राजनेता की मौत, खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार चौहान का निधन

nand kumar कोरोना से एक और राजनेता की मौत, खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार चौहान का निधन

देश में कोरोना अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। वायरस से कई राजनेताओं की मौत हो चुकी है। कोरोना के कारण खंडवा से बीजेपी के सांसद नंद कुमार चौहान उर्फ नंदू भैया का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि नंद कुमार सिंह का दिल्ली एनसीआर स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन वह कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए

11 जनवरी को हुए थे पॉजिटिव

नंद कुमार सिंह 11 जनवरी को पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हों भोपाल के अस्पातल में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब हालत खराब हुई तो उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। हालांकि वह यहां भी जिंदगी की जंग जीत नहीं पाए और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया।

नंद कुमार का राजनीतिक सफर

नंद कुमार सिंह खंडवा के बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। वह निमाड़ के खंडवा जिले के शाहपुर के रहने वाले थे। उनका जन्म 8 सिंतबर 1952 को खंडवा के शाहपुर में हुआ था। साल 1996 में नंद कुमार सिंह चौहान ने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष के तौर पर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। फिलहाल वह साल 2019 में छठी बार मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा से सांसद चुने गए थे.

shivraj nand कोरोना से एक और राजनेता की मौत, खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार चौहान का निधन

सीएम शिवराज चौहान ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नंद कुमार सिंह की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यह व्यक्तिगत क्षति है। शिवराज नंद कुमार सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये। हमारे सब प्रयास विफल हुए। नंदू भैया के रूप में बीजेपी ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया। मैं व्यथित हूं। साथ ही शिवराज ने कहा, “उनका पार्थिव शरीर पहले हम भोपाल लायेंगे और बाद में उनके गांव शाहपुर ले जाया जायेगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।”

कई राजनेताओं की हो चुकी है मौत

इससे पहले, कई राजनेताओं का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो चुका है। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का भी कोरोना की वजह से निधन हुआ था। कर्नाटक के बेलगाम से सांसद 65 साल के अंगड़ी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी। यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का भी कोरोना से निधन हुआ था।

Related posts

25 नवंबर 2021 का राशिफल: नौकरी पेशा लोगों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

हिमाचल प्रदेश : श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा , अब तक 2 की मौत, 30 घायल

Rahul

फतेहपुर: चेकिंग में बदमाशों से मिली सामग्री से पुलिस हैरान, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh