September 10, 2024 6:10 am
दुनिया Breaking News

जर्मनी के एक और शहर में धमाका, 1 की मौत

germeny जर्मनी के एक और शहर में धमाका, 1 की मौत

बर्लिन। जर्मनी के आंसबाख के एक बार में विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई। ‘एक्सप्रेस डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि विस्फोट में 11 लोग घायल हो गए।

germeny

यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 10.30 बजे इयूजेन के वेन्सट्यूब के बार में हुई। रिपोर्टों के मुताबिक, एक शख्स को संगीत महोत्सव में जाने की मंजूरी नहीं दी गई जिसके बाद उसने बार में विस्फोटक रख दिया। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।

बवेरिया के गृह मंत्री जोआचिम हेरमन के प्रवक्ता ने बताया कि बार से बरामद विस्फोटक को जानबूझकर रखा गया था। यह कोई दुर्घटना नहीं थी। सशस्त्रबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है।

हालांकि, शुरुआती रिपोर्टों में गैस विस्फोट की बात सामने आ रही थी लेकिन अब इसे हमला बताया जा रहा है।

(आईएएनएस)

Related posts

अब योगी आदित्नाथ ने केजरीवाल को कहा लतखोर, राजनीति का पतन आखिर कितना होगा?

bharatkhabar

कारगिल विजय दिवस: भविष्य की आशंकाओं पर चिंतित हैं सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत

bharatkhabar

बड़ी खबर: उत्तराखंड आने के लिए जरूरी है RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट

Nitin Gupta