राजस्थान

हरियाढाणा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

arrest हरियाढाणा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर। बोरुंदा थाना क्षेत्र में एक महिला की जलने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इसी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदलात के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। बता दें की इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी भी 6 नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं।

arrest हरियाढाणा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

बिलाड़ा वृत्ताधिकारी सेठाराम बंजारा ने बताया कि हरियाढ़ाणा में 25 मार्च को अतिक्रमण हटाने के दौरान ललिता दाधीच को आत्मदाह के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने एक और नामजद आरोपी हिम्मतसिंह पुत्र सोहनसिंह को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। वृत्ताधिकारी सेठाराम ने चेतावनी दी कि इस प्रकरण में वांछित आरोपियों को आश्रय देने या किसी भी तरह की मदद करने वालों के विरुद्ध भादसं की धारा 212 के तहत नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पर्यावरण प्रेमियों ने दिया धरना: मृतका ललिता दाधीच को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर पर्यावरण प्रेमियों की तरफ से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया गया। विश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था विश्नोई टाइगर फोर्स के बैनर तले दिए गए इस धरने में कई पर्यावरण व वन्य जीव प्रेमी शामिल हुए। धरने के दौरान उन्होंने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई।

Related posts

भाजपा सरकार पर सचिन पायलट का तीखा हमला, चुनाव जीतने का फूंका मंत्र

mohini kushwaha

MiG 21 Crashes: बाड़मेर में मिग-21 विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट की मौत, राजनाथ सिंह ने जताया शोक

Nitin Gupta

खेलते-खेलते ट्रैक्टर के नीचे आया मासूम बच्चा, नहीं आई कोई चोट ,Video Viral 

Rahul