featured राज्य

झारखंड में हुई विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे

jharkhand 1 झारखंड में हुई विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली। झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा। 7 दिसंबर को दूसरे, 12 दिसंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग होगी। वहीं, चौथे चरण की वोटिंग 16 दिसंबर को जबकि 20 दिसंबर को पांचवें चरण की वोटिंग होगी।

बता दें कि पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 20 सीटों पर, तीसरे चरण में 17 सीटों पर, चौथे चरण 15 सीटों पर और पांचवें चरण में 16 सीटों पर मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि झारखंड का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म होगा। उपायुक्तों ने 17-18 अक्टूबर को ही  झारखंड का दौरा किया था। झारखंड के 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं. 67 सीटें नक्सल प्रभावित हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी को बेताब है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के नतीजे को देखते हुए विधानसभा चुनाव में मिशन-65 प्लस का टारगेट फिक्स किया है। बीजेपी-एजेएसयू मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है।

Related posts

तीसरे टेस्ट में अपने दो शतक के बलबूते विराट ने टेस्ट रैकिंग में लगाई छलांग, दूसरे पायदान पर पहुंचे

Breaking News

धर्मांतरणः उमर सहित इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हुए कई अहम खुलासे

Shailendra Singh

बारिश के कारण रद्द हुआ पीएम मोदी का रूद्रप्रयाग दौरा, मोबाइल के जरिए किया लोगों को संबोधित

Rani Naqvi