Breaking News featured देश

किसानों के साथ रामलीला मैदान कूच करेंगे अन्ना, करेंगे अनशन

WhatsApp Image 2018 03 22 at 12.40.38 PM किसानों के साथ रामलीला मैदान कूच करेंगे अन्ना, करेंगे अनशन

नई दिल्ली। साल 2011 में अपने अनशन से देश की संसद को जकझोर के रख देने वाले अन्ना हजारे ने एक बार फिर आंदोलन के लिए दिल्ली का रूख कर लिया है। हजारे इस बार किसानों के मुद्दे को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन करेंगे। शुक्रवार से शुरू हो रहे अन्ना के इस अनशन के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वो बुधवार को इसके लिए दिल्ली भी पहुंच गए हैं। किसानों को लेकर अन्ना का ये अनशन साल 2011 की तरह ही अनिश्चितकालीन होगा। बता दें कि अन्ना हजारे इस अनशन को लेकर पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि इसमें किसी भी राजनीतिक दल की कोई भूमिका नहीं होगी। उनका सीधा इशारा अरविंद केजरीवाल पर था। हालांकि माना जा रहा है कि योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, शांति भूषण और कुमार विश्वास जैसे पुराने सहयोगी उनके इस अनशन में शामिल हो सकते है।
WhatsApp Image 2018 03 22 at 12.40.38 PM किसानों के साथ रामलीला मैदान कूच करेंगे अन्ना, करेंगे अनशन

इस आंदोलन की समन्वय समिति के सदस्य और मीडिया प्रमुख जयकांत मिश्रा ने बताया कि अन्ना शुक्रवार सुबह 9 बजे महाराष्ट्र सदन से राजघाट पहुंचेंगे और बापू को श्रद्धांजलि देंगे। बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद वो फिरोजशाह कोटला से सटे शहीदी पार्क जाएंगे और वहां शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कुछ देर वहीं पर बैठेंगे। यहां से वो सीधा किसानों के साथ रामलीला मैदान कूच कर जाएंगे और करीब 12 बजे वहां पहुंचकर अपना अनशन शुरू कर देंगे। अन्ना के मीडिया प्रमुख का कहना है कि इस आंदोलन में शामिल होने के लिए देशभर के किसान दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं और गुरुवार की शाम तक ज्यादातर लोग दिल्ली पहुंच जाएंगे। आंदोलन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।

इस आंदोलन को देखते हुए  डिस्ट्रिक्ट पुलिस और लोकल पुलिस के अलावा 6 कंपनी अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है। इसके अलावा ग्राउंड के अंदर बाहर 32 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। सारे एंट्री गेटों पर डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर और हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पूरे इलाके में ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया जा रहा है। आयोजकों ने 23 मार्च से ग्राउंड बुक किया है, लेकिन अनशन कब तक चलेगा, यह अभी पुलिस को पता नहीं है। रामलीला मैदान में ही 28 मार्च को सीलिंग के विरोध में दिल्ली के व्यापारी भी महारैली करने जा रहे हैं।

Related posts

मेरठ किसान पंचायत में शामिल होंगे केजरीवाल, आज होगी बैठक

Aditya Mishra

प्रतापगढ़: पत्रकार शुलभ की पत्नी को मिल गई सरकारी मदद, संदिग्ध हालत में हुई थी मौत

Aditya Mishra

केन-बेतवा के जुड़ने से बदलेगी बुंदेलखंड की किस्मत, अटल स्वप्न होगा साकार

Aditya Mishra