featured Breaking News देश राज्य

राजघाट पर 1 दिन के सत्याग्रह पर बैठे अन्ना, ‘पूरे नहीं हुए वादे’

anna hazare राजघाट पर 1 दिन के सत्याग्रह पर बैठे अन्ना, 'पूरे नहीं हुए वादे'

अन्ना हजारे इन दिनों केंद्र सरकार से खासा नाराज चल रहे हैं। रविवार को उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर एक दिन का सत्याग्रह करने का ऐलान किया था। ऐसे में सोमवार को गांधी जयंती के दिन वह एक दिन के सत्याग्रह पर बैठ गए हैं। सोमवार सुबह ही वह पुणे से दिल्ली आएं हैं और वह सीधा दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं।

anna hazare राजघाट पर 1 दिन के सत्याग्रह पर बैठे अन्ना, 'पूरे नहीं हुए वादे'
anna hazare

राजघाट पहुंचने के बाद उन्होंने गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश गांधी जी की राह से भटक गया है। हालांकि उन्होंने इससे पहले कहा था कि केंद्र सरकार को उन्होंने कई बार लेटर दिया है लेकिन एक बार भी लेटर का जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार को लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार और किसानों की समस्याओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। ऐसे में सोमवार को उन्होंने एक दिन का सत्याग्रह शुरु किया है।

अन्ना हजारे ने लेटर में कहा था कि सरकार ने लोकपाल, लोकायुक्त तथा भ्रष्टाचार रोकने वाले कानून बनाने की बात कही थी लेकिन अभी तक इसपर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है और सरकार इस मुद्दे पर सुस्ती दिखा रही है। उन्होंने कहा था कि आंदोलन के 6 साल बाद भी भ्रष्टाचार रोकने वाले कानून पर अमल नहीं हो पाया। ऐसे में उन्होंने कहा था कि अगर सरकार जल्द ही वह फिस से आंदोलन कर सकते हैं।

Related posts

मेहसाणा दंगा केस में हार्दिक पटेल को मिली 2 साल की सजा, जाना पड़ेगा जेल

mohini kushwaha

K.L राहुल ने की कोहली की तारीफ, कहा पूरी दुनिया है उनके जुनून की फैन

Rahul

यहां देखिए नीतीश के मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट

Nitin Gupta