featured देश राज्य

हरियाणा: अनिल विज ने सिद्धू पर लगाया आरोप,कहा- वह पाकिस्तानी एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे

हरियाणा: अनिल विज ने सिद्धू पर लगाया आरोप,कहा- वह पाकिस्तानी एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे

नई दिल्ली: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू पर फिर हमला बोला है। हमला बोलते हुए अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तानी एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं। वरिष्ठ बीजेपी नेता ने पंजाब के मंत्री सिद्धू पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘‘नवजोत सिद्धू भारत में पाकिस्तानी एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं।’’ इसके पहले विज ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर सिद्धू की आलोचना की थी।

 

पाकिस्तान जाने पर बोले सिद्धू- 'जरूरत पड़ने पर वह सभी को करारा जवाब देने के लिए तैयार
 

 

 

ये भी पढें:

हरियाणाःपुलिस ने 174 अभियोग दर्ज कर 285 मादक तस्करों को गिरफ्तार किया
हरियाणाःग्राम सचिवालयों में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को दी जाएगी श्रद्धांजलि

 

वहीं सिद्धू के खिलाफ उनके आरोपों के बारे में पूछे जाने पर विज ने कहा, ‘‘सिद्धू पाकिस्तानी सेना प्रमुख से गले मिलने का जिस तरह से बचाव कर रहे हैं, वह जिस तरह से हमारे कुछ प्रधानमंत्रियों की पाकिस्तान यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं, जिस तरह इमरान खान उनके समर्थन में आगे आ रहे हैं, सिद्धू जिस तरह पाकिस्तानी की प्रशंसा कर रहे हैं, यह सब संकेत देता है कि वह भारत में पाकिस्तान के एजेंट के तौर पर बर्ताव कर रहे हैं।’’

 

आपको बता दें कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान गए थे जिसके बाद से वो विवादों में घिर गए है। वहीं उनके पाकिस्तान जाने को लेकर कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां ने भी उनकी आलोचना कि है। कई राजनीतिक दलों की आलोचना का सामना कर रहे पंजाब के मंत्री सिद्धू ने बीते दिनों कहा था कि समय आने पर स,भी के सवालों का जवाब दूंगा।

 

ये भी पढें:

हरियाणाःमहिला सुरक्षा को लेकर रक्षाबंधन को कॉलेजों में महिला सेल की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
सत्यदेव नारायण आर्य बने हरियाणा के नए राज्यपाल

 

By: Ritu Raj

Related posts

हरियाणा के सोनीपत में बन रहा मवेशियों के लिए पौने दो करोड़ का तालाब

Rani Naqvi

राजस्थान हाईकोर्ट के दो जजों की नियुक्ति निरस्त करने पर फैसला सुरक्षित

Rani Naqvi

गुजरात दौरे के दूसरे दिन भी मंदिर के दर्शन करेंगे राहुल गांधी, उसी शहर में अमित शाह भी होंगे

Rani Naqvi