Breaking News देश मनोरंजन शख्सियत

अभिनेता अनिल कपूर हुए अकिलिस टेंडन से ग्रसित, इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

0f5b50ec bda6 4687 a177 60f5b2d7c845 अभिनेता अनिल कपूर हुए अकिलिस टेंडन से ग्रसित, इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

मुंबई। बाॅलीवुड में जानें माने चर्चित अभिनेता अनिल कपूर 63 वर्ष की उम्र में भी एक युवा की तरह ही दिखाई देते है। लेकिन उनकी सेहत को किसी की नजर लग गई। हाल ही में उन्होंने बताया कि वे अकिलिस टेंडन नामक बीमारी से ग्रसित हैं। उन्हें यह बीमारी लगभग पीछले 10 वर्षों से है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सर्जरी ही इसका एकमात्र विकल्प है। जिससे वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। डाॅ. मुलर ने कहा कि सर्जरी किए बिना आप लंगड़ाकर चलने की समस्या हो सकती है।

बता दें कि आज के समय में हर एक व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसी ही एक बीमारी अभिनेता अनिल कपूर को है जिसका नाम अकिलिस टेंडन है। हाल ही में टेनिस खिलाड़ी सेेरेना विलियम्स भी इस बीमारी से पीड़ित थी, जिसके चलते उन्हें आयोजित फ्रेंच ओपन से बाहर कर दिया। अकिलिस पैर की एड़ी और टखने के बीच के भाग को कहा जाता है। जो किसी सामान्य चोट के कारण भी टूट सकती है। इस स्थिति को ही अकिलिस टेंडन कहा जाता है। टेंडन का यह हिस्सा काॅल्फ की मांसपेशियों को एड़ी की हड्डी से जोड़़ता है। यह एक मजबूत ऊतकों का समूह है। जिससे हमें चलने और दोड़ने में सहायता मिलती है। इसकी समस्या 40-50 वर्ष के व्यक्ति में अधिक देखी जाती है। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आर्थोपेडिक्स, सयुंक्त प्रतिस्थापन और रीढ़ के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ. यश गुलाटी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि यह चोट का एक सामान्य रूप है इसका उपचार फिजियोथेरेपी, स्ट्रेंचिग, स्टेराॅयड इंजेक्शन, प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थेरेपी या एड़ी के नीचे कुछ कुशनिंग पैड लगाकर भी उपचार किया जा सकता है।

अकिलिस टेंडन के लक्षण-
अगर किसी व्यक्ति का अकिलिस टेंडन टूट जाता है तो उससे पहले कई सकेंत दिखाई देते हैं।
टूटने, चटकने या पाॅपिंग की आवाज सुनाई देती है।
पैर या टखने के पीछे दर्द और सूजन दिखाई देना
बिना दर्द या सूजन के भी चलने के परेशानी होना
पैरो से खड़े नहीं हो पाना आदि सकेंत हैं

Related posts

26/11 Celeb Reactions: मुंबई हमले की 14वीं बरसी आज, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Rahul

आज दूसरे दिन भी जनता को थोड़ी राहत,पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 10 पैसे हुआ सस्ता

rituraj

पीएम मोदी ब्रह्मपुत्र पर बने पुल को किया देश को समर्पित

Srishti vishwakarma