बिज़नेस

एसबीआई के नए नियमों से गुस्से में लोग, केंद्र पर लगाया धोखे का आरोप

sbi 1 एसबीआई के नए नियमों से गुस्से में लोग, केंद्र पर लगाया धोखे का आरोप

तिरुवनंतपुरम। एसबीई के आदेश को लेकर लोग गुस्से में हैं। जिस आदेश में घोषणा कि गई थी कि जून से एटीएम से सभी नकद निकासी पर शुल्क लगाया जाएगा। बैंक के नए नियम के अनुसार हर बार जब कोई एसबीआई ग्राहक एटीएम से कैश निकालेगा, तो 25 रुपये का शुल्‍क लगाया जाएगा। साथ ही 5000 रुपये से अधिक के पुराने और गंदे नोटों के बदले पर भी शुल्क लगाया जाएगा।

sbi 1 एसबीआई के नए नियमों से गुस्से में लोग, केंद्र पर लगाया धोखे का आरोप

बता दें कि सीपीआई-एम के लोकसभा सदस्य एम. बी. राजेश ने कहा कि यह बेरहमी है और केंद्र सरकार लोगों को धोखा दे रही है। जब से नोटबंदी का फैसला लिया गया, तब से ही केंद्र सरकार लोगों के साथ दादागिरी कर रही है। ये दादागिरी संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह देखने को मिल रही है।

वहीं पॉपुलर फिल्म पर्सनालिटी शोबी थीलाकान ने इसे ‘केंद्र की लोक-विरोधी नीति’ करार दिया। उन्‍होंने कहा कि एसबीआई स्थानीय धन उधारदाताओं से भी बदतर हो गया है और आम आदमी की चमड़ी उतारने में लग गया है। इस नई नीति के खिलाफ एक भारतीय स्टेट बैंक एटीएम के सामने ग्राहकों को गुस्सा व्यक्त करते हुए भी देखा गया।  एसबीआई के खिलाफ केरल में बड़े पैमाने पर विरोध हो सकता है। क्योंकि लोग एसबीआई की घोषणा से काफी नाराज़ हैं।

Related posts

ओडिशा में जेपोर एवं नवरंगपुर के बीच बड़ी रेल लाइन को रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

Srishti vishwakarma

नए वित्तीय वर्ष के साथ नए नियमों के लिए हो जाएं तैयार, जानिए क्या आएंगे बदलाव

Neetu Rajbhar

कोरोना में सैमसंग ने मारी बाजी, शाओमी और वीवों जैसी चाइनीज कंपनियों को दिया झटका..

Rozy Ali