featured खेल

एंजेलो परेरा ने एक चार दिवसीय मैच में दो दोहरे शतक लगाकर कि वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

sri lankan एंजेलो परेरा ने एक चार दिवसीय मैच में दो दोहरे शतक लगाकर कि वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

कोलंबो। श्रीलंका के घरेलू क्लब नोनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब (एनसीसी) के कप्तान एंजेलो परेरा ने एक चार दिवसीय मैच में दो दोहरे शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। परेरा ने प्रथम श्रेणी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ पहली पारी में 201 और दूसरी पारी में 231 रन बनाए। यह क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने एक ही प्रथम श्रेणी मैच में दो दोहरे शतक जमाए हैं।

sri lankan एंजेलो परेरा ने एक चार दिवसीय मैच में दो दोहरे शतक लगाकर कि वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

बता दें कि परेरा से पहले इंग्लैंड के ऑर्थर फैग भी एक मैच में दो दोहरे शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने 1938 में इंग्लिश काउंटी केंट की ओर से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ मैच की पहली पारी में 244 और दूसरी पारी में नाबाद 202* रन बनाए थे। परेरा ने इन दो दोहरे शतकों की बदौलत श्रीलंकाई चयनकर्ताओं के सामने वर्ल्ड कप से पहले टीम में वापसी का दावा पेश कर दिया है। वैसे भी श्रीलंकाई टीम इस समय अपनी कमजोर बल्लेबाजी से जूझ रही है। ऐसे में परेरा की फॉर्म उसे कुछ सहारा तो दे ही सकती है।

वहीं इंटरनेशनल गेंदबाजों के खिलाफ परेरा की पारी ऑलराउंडर परेरा ने अपनी ये रिकॉर्ड पारी पी सारा ओवल मैदान पर खेलीं। उनके सामने इंटरनेशनल गेंदबाज धमिका प्रसाद और सचित्रा सेनानायके थे। परेरा के पास 97 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है, जिनमें उन्होंने अब तक 18 शतकों के साथ 47.54 की औसत से 6941 रन बनाए हैं। परेरा ने श्रीलंका की ओर से जुलाई 2013 में वनडे डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने टीम के लिए 4 वनडे में 8 रन बनाए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उसी साल मार्च में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए वह दो मैच (4 रन, कोई विकेट नहीं) खेले।

Related posts

मुजफ्फरनगरः जुड़वा बेटियां पैदा होने पर महिला के साथ मारपीट, दूसरी शादी के तैयारी में पति

Shailendra Singh

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, 9 की मौत, 10 हुए घायल

Rahul

रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद, होम लोन पर एक लाख से ज्यादा की बचत

Rani Naqvi