featured देश राज्य

आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा: चित्तूर में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत, 45 घायल

Screenshot 2022 03 27 10.08.29 AM आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा: चित्तूर में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत, 45 घायल

आंध्र प्रदेश: चित्तूर जिला के बकारपेटा कनुमा में मदनपल्ले-तिरुपति राजमार्ग के पास एक निजी बस के खाई गिर गई। ये हादसा शनिवार रात करीब 11.30 बजे हुआ। इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 45 घायल हो गए।

ये भी पढ़ें :-

27 मार्च 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज का राशिफल

घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाकरपेट मंदिर शहर तिरुपति से केवल 25 किलोमीटर दूर स्थित है। जानकारी के अनुसार बस में सवार लोग सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

वहीं, पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही बस तेज गति के कारण पलट गई। घटना में एक बच्चे और एक महिला समेत आठ की मौत हो गई। बचाव दल ने मौके से छह शव बरामद किए। नरवरिपल्ली प्राईमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान
मलीशेट्टी वेंगप्पा (60), मलीशेट्टी मुरली (45), कंथम्मा (40), मलीशेट्टी गणेश (40), जे.यशस्विनी (8) और ड्राइवर-क्लीनर नबी रसूल के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने कहा कि घायलों में कई की हालत गंभीर है।

Related posts

कोरोना से कराह रहा चीन का शंघाई शहर, लाखों लोगों का खाने-पीने की किल्लत से बुरा हाल

Rahul

अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने भारत के राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान

Rani Naqvi

मोदी की राह पर चला वेनेजुएला, सरकार ने जारी किया नोटबंदी का आदेश

Rahul srivastava