featured यूपी

और उछाल मारेगा कोरोना! प्रयागराज जंक्शन पर बरती जा रही लापरवाही

और उछाल मारेगा कोरोना, प्रयागराज जंक्शन पर बरती जा रही घोर लापरवाही

प्रयागराजः यूपी में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है, वहीं प्रयागराज जंक्शन पर लापरवाही देखने को मिल रही है। प्रयागराज जंक्शन पर क्या वेंडर क्या मुसाफिर सभी अपनी मस्ती में धुन हैं। कोई भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

अपील का भी नहीं हो रहा असर

गौरतलब है कि एक तरफ जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है, लेकिन प्रयागराज जंक्शन पर कोरोना को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है।

और उछाल मारेगा कोरोना, प्रयागराज जंक्शन पर बरती जा रही घोर लापरवाही

एक तरफ प्रयागराज जंक्शन पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले वेंडर बगैर मास्क लगाए मुसाफिरों को खाने-पीने का सामान धड़ल्ले से बेच रहे हैं, तो वहीं दूसरी मुंबई से आने वाले सभी मुसाफिरों की कोरोना जांच भी जंक्शन पर नहीं हो रही है।

बरती जा रही लापरवाही

प्रयागराज में बढ़ते कोरोना के केस देखते हुए मुंबई से आने वाले मुसाफिरों की जंक्शन पर ही कोरोना जांच करने की बात स्वास्थ्य विभाग द्वारा कही गई थी। इसके बावजूद प्रयागराज जंक्शन पर मुंबई से आने वाले सभी मुसाफिरों का कोविड टेस्ट नहीं किया जा रहा है।

जांच करवाने नहीं रुकते यात्री

जंक्शन पर ड्यूटी करने वाले रेल कर्मियों ने बताया कि जांच टीम स्टेशन पर रहती है। जांच टीम जब कभी भी मुम्बई से आने वाले यात्रियों को रोककर टेस्ट करवाने को कहती है तो यात्री तमाम बहाने बनाकर बिना रुके चले जाते हैं।

उन्होंने बताया कि सिर्फ कुछ लोग होते हैं जो रुककर अपनी जांच करवाने में रुचि दिखाते हैं।

वेंडर बने ‘गैरजिम्मेदार’

प्रयागराज जंक्शन पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले वेंडर भी कोरोना को लेकर पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं।

और उछाल मारेगा कोरोना, प्रयागराज जंक्शन पर बरती जा रही घोर लापरवाही

जंक्शन पर सामान बेचने वाले वेंडर बिना मास्क लगाए खुले आम खाने-पीने का सामान मुसाफिरों को बेचते दिख रहे हैं।

मुसाफिर भी नहीं लगाते मास्क

इस दौरान हमने जब मौके का मुआयना किया तो पाया कि प्रयागराज जंक्शन पर सिर्फ वेंडर ही नहीं बहुत से मुसाफिर (यात्री) भी मास्क लगाए नहीं दिख रहे थे।

और उछाल मारेगा कोरोना, प्रयागराज जंक्शन पर बरती जा रही घोर लापरवाही

लंबी दूरी की ट्रेन में सफर करने वाले बहुत से मुसाफिर मास्क लगाने को लेकर लापरवाह दिख रहे थे। मुंबई से आने वाली ट्रेन से उतरे मुसाफिर भी प्लेटफॉर्म पर मास्क लगाए बिना ही चल रहे थे।

Related posts

दिल्ली में नहीं होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, केजरीवाल की केंद्र से अपील- वैक्सीन कराएं उपलब्ध

pratiyush chaubey

हिमाचल प्रदेश चुनाव: बीजेपी या कांग्रेस, किसी की तरफ जाएगा मनाली का राजपूत समाज

Breaking News

गोरखपुरः रात में चुपके से गर्लफ्रेंड को घुमाने ले गया, सुबह छोड़ने आया तो परिजनों ने कर दी हत्या

Shailendra Singh