उत्तराखंड Breaking News

एक आईएएस और सात पीसीएस अफसरों का तबादला, घोटाले में बहाल अफसरों को अहम जिम्मेदारी

transfer एक आईएएस और सात पीसीएस अफसरों का तबादला, घोटाले में बहाल अफसरों को अहम जिम्मेदारी

एजेंसी, देहरादून। कानून व्यवस्था के मद्देनजर कार्मिक विभाग ने गुरुवार को एक आईएएस और सात पीसीएस अफसरों के तबादलों के साथ कुछ अफसरों के विभागीय प्रभार बदल दिए हैं। आईएएस अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ सौरभ गहरवार को डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया है।
पीसीएएस अधिकारी संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय उदय सिंह राणा को संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग के पद पर, संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग अशोक कुमार को संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून के पद पर, डिप्टी कलेक्टर देहरादून अवधेश कुमार को महाप्रबंधक और जीएमवीएन का अतिरिक्त प्रभार, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार संतोष कुमार पांडेय को क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार, विवेक राय को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी हेमंत कुमार वर्मा को अपर आयुक्त कर देहरादून, डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग गौरव चटवाल को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल और उपनिदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके अलावा एनएच 74 घोटाले में निलंबित पांच अफसरों को बहाली के बाद पोस्टिंग दी गई है। यह सभी अफसर बहाल करने के बाद बाध्य प्रतीक्षा में रखे गए थे। पीसीएस दिनेश प्रताप सिंह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग, तीर्थपाल अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी, भगत सिंह फोनिया डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़, नंदन सिंह नगग्याल डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग, अनिल शुक्ला को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ तैनाती दी गई है।

Related posts

पीएम मोदी ने प्रगति की समीक्षा के अंतर्गत चारधाम महामार्ग विकास परियोजना के प्रगति की सराहना की

Rani Naqvi

पहले पुलिस से लो इजाजत, फिर करो मूर्ति विसर्जन- ममता सरकार

Pradeep sharma

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे ने की शिष्टाचार भेंट

Rani Naqvi