featured यूपी राज्य

तेज रफ्तार का दिखा कहर,बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत

तेज रफ्तार का दिखा कहर,बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत

नई दिल्ली: सरकार ने वाहन चलाने की गति को निर्धारित तो कर रखा है पर हमारे देश में उसका पालन करते बहुत कम ही लोग नजर आते है जिस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। ताजा मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके के खेतुई गांव के पास का है जहां तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार को टक्कर मार दी।

hardoi तेज रफ्तार का दिखा कहर,बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत

राजस्थान के अजमेर में हुई बस और डंपर की टक्कर, 6 की मौत और 21 घायल

जिस वजह से बाईक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी पर एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी जिस वजह से दोनों की तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इलाज के अभाव में हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही शवों को सड़क पर रख कर दोनों तरफ से जाम लगा दिया और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। आनन फानन में मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और साथ ही मामला दर्ज कर फरार बस चालक की तालाश शुरू कर दी है। बता दें कि मृतक बहन के घर जा रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Related posts

प्रयागराज के जांबाज़ हीरो, रोज़ा रखने के बाद भी दिन-रात कब्रिस्‍तान पर कर रहे काम  

Shailendra Singh

Fire in Bangladesh: बांग्लादेश की राजधानी में व्यावसायिक इमारत में लगी आग, 44 लोगों की गई जान

Rahul