featured देश राज्य

AMU में आतंकी मन्नान वानी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,तीन छात्रों को किया गया निलंबित

AMU में आतंकी मन्नान वानी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,तीन छात्रों को किया गया निलंबित

नई दिल्ली:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर से चर्चा में है। हाल ही में दो बार जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद हुआ था। अब आतंकी मन्नान वानी के मारे जाने के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी वहां किया गया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिम्मेदार छात्रों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। जिस आतंकी की बात हो रही है वो कुछ महीने तक इसी कैम्पस में रिसर्च का छात्र था। आतंकी का नाम मन्नान वानी और उसे हीरो बनाने की कोशिश करने वाले एएमयू के छात्रों का एक गुट है जिसमें ज्यादातर कश्मीरी छात्र हैं।

terr 1 AMU में आतंकी मन्नान वानी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,तीन छात्रों को किया गया निलंबित

 

ये भी पढें:

 

नई दिल्ली में राष्ट्रीय पोषण मिशन-पोषण अभियान के अन्तर्गत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी,दिल्ली में डीजल 28 पैसे और पेट्रोल12 पैसे हुआ महंगा

जैसे ही मन्नान की मौत की खबर एएमयू पहुंची, कुछ छात्रों ने उसे शहीद घोषित करते हुए फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। इसके बाद नमाज ए जनाजा पढ़ने का भी प्रयास किया गया। हालांकि एएमयू के ही कुछ छात्रों ने इसका विरोध भी किया। करीब 150 छात्रों ने एक शोक सभा भी आयोजित की। तीन छात्रों को अनुशासनहीनता के लिए निलंबित किया गया है। तीनों छात्र कश्मीरी बताए जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जब सभा का विरोध किया तो उनको भी विरोध का सामना करना पड़ा। शोकसभा में शामिल छात्र उन लोगों से बहस कर रहे थे जो लोग सभा के लिए छात्रों को रोक रहे थे।

मन्नान वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र था। कलम से उसका वास्ता होना था लेकिन न जाने कब उसने एके 47 राइफल थाम लिया। जम्मू कश्मीर में कल सुरक्षाबलों ने जिन दो आतंकियों का एनकाउंटर किया, मन्नान वाऩी उन्हीं में से एक था।

 

ये भी पढें:

 

केन्द्रीय वस्त्र राज्यमंत्री अजय टम्टा और सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की
उत्पल कुमार सिंह और दिलीप जावलकर ने बद्रीनाथ धाम को लेकर हायर कम्पनी के कन्सलटेंट मास्टर प्लान पर चर्चा की

 

By: Ritu Raj

Related posts

ICSC Board Result: ये हैं इस बार के टॉपर्स,  मिलेगी ये सुविधा पहली बार

bharatkhabar

नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई बड़ी लापरवाही, 7 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

rituraj

सीएम ने आज किया सैन्य धाम का शिलान्यास, शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए बढ़ाई अनुदान की राशि

Aman Sharma