featured शख्सियत

अमृता राव नहीं करना चाहती थीं किसिंग सीन की फिल्म, ठुकराया यशराज बैनर का ऑफर

AMRITA अमृता राव नहीं करना चाहती थीं किसिंग सीन की फिल्म, ठुकराया यशराज बैनर का ऑफर

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव का जन्म दिन 7 जून यानि की आज है। अमृता राव के स्वभाव और उनकी छवि काफी साफ सुथरी है। 11 साल की उम्र में में अमृता राव ने फिल्मी करियर का सफर शुरू किया। अमृता ने अपनी सादगी और सुंदरता से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि लोग अमृता को शादी के लिए परफेक्ट बहू के नजरिए से देखने लगे। और यह सच भी है अपने ऐसे स्वभाव की ही वजह से उन्होंने किसींग सीन के कारण रणबीर कपूर के साथ फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था।

 

AMRITA अमृता राव नहीं करना चाहती थीं किसिंग सीन की फिल्म, ठुकराया यशराज बैनर का ऑफर

करियर की शुरूआत

अमृता ने अपने करियर के शुरूआती दौर में ही बॉलीवुड के बड़े एक्टर रणबीर कपूर के साथ काम करने से मना कर दिया था। वहीं अन्य एक्ट्रेस अपने करियर के शुरूआती दौर पर बड़े एक्टर के साथ काम करने के लिए कुछ भी करने से परहेज नही करतीं।  लेकिन अमृता ने कुछ ऐसा नही किया जिससे उन्हें लगता था कि उनकी छवि खराब हो।  जिसकी हिम्मत बॉलीवुड में शायद ही कोई एक्ट्रेस कर पातीं है।

पहली बार मराठी फिल्म में नजर आएंगी बॉलीवुड अभिनेत्री धक-धक गर्ल

किसिंग सीन करने की वजह से नहीं मना किया ऑफर

अपको बता दें कि अमृता हमेशा से चाहती थीं कि उन्हें यशराज बैनर के तले काम करने का मौका मिले और ऐसा हुआ भी अमृता को यशराज बैनर के तले काम करने का ऑफर मिला, लेकिन अमृता इस ऑफर को ठुकरा दिया। अमृता को यशराज बैनर की फिल्म से बहुत बड़ा ऑफर मिला था। जिसमें अमृता के अपोजिट रणबीर कपूर को कास्ट किया जाना था। फिल्म के एक सीन में अमृता को रणबीर को किस करना था लेकिन इस सीन के लिए अमृता ने मना कर दिया, और जब उनकी ये शर्त नहीं मानी गई तो उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी।

कास्चिंग काउच पर बोली अभिनेत्रीयां, बॉलीवुड में होता है फिल्म के बदले होती है सेक्स की डिमांड

अमृता का वैवाहिक जीवन

अमृता के पति अनमोल जाने माने रेडियो जॉकी और टीवी एंकर हैं। उन्हें कई पॉपुलर एमएम रेडियोज पर शो करते सुना जा सकता है। अमृता अनमोल को करीब 7 साल से डेट करने के बाद अमृता ने 2016 में शादी की थी।

 

AMRITA 2 अमृता राव नहीं करना चाहती थीं किसिंग सीन की फिल्म, ठुकराया यशराज बैनर का ऑफर

 

अमृता की कुछ चुनिंदा फिल्में

‘इश्क विश्क’ और ‘मैं हूं ना’, विवाह जैसी फिल्मों में अमृता ने अभिनय किया है। अमृता ने टेलीविजन धारावाहिक ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में भी अपना हुनर दिखाया है। खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद से अमृता की कई बार मीटिंग हुई । अमृता की ख्वाहिश थी कि वह यशराज बैनर के साथ काम करें यहां तक कि उन्होंने सिद्धार्थ से पूछा भी था कि क्या किसिंग सीन के बगैर फिल्म नहीं कर सकते। सिद्धार्थ ने कहा कि किसिंग सीन फिल्म का अहम हिस्सा है। जब अमृता को इस बात का अहसास हो गया कि अगर उन्हें यह फिल्म करनी है तो सीन करना ही होगा। इसके बाद अमृता ने फिल्म को ठुकरा दिया।

अमृता कम्फर्ट जोन में ही फिल्म करती हैं

अमृता का यह फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला था। दरअसल, अमृता को फिल्मों में बोल्ड सीन्स करना पसंद नहीं हैं।अमृता को जो फिल्म सही लगती है उसी में काम करती हैं लेकिन अब उन्हें वो कम्फर्ट जोन नहीं मिलता है इस वजह से वे बॉलीवुड से दूर हैं। अमृता आखिरी बार ‘सत्याग्रह’ फिल्म में नजर आई थीं।

 

Related posts

जेडीयू में शरद यादव के दो और समर्थकों पर गिरी गाज, पद से हुए बर्खास्त

Rani Naqvi

भारतीय राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम में घुसपैठ की कोशिश, फ्रांस में हाईएलर्ट

bharatkhabar

दुनिया पर मंडराया कोरोना का खतरा, TMC सांसद ने की इंटरनेशनल उड़ानें रोकने की मांग

Rahul