खेल

अमज्योत सिंह 2017 एनबीए डी लीग ड्राफ्ट में शामिल

amjyot singh

नई दिल्ली। भारतीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी अमज्योत सिंह को 2017 एनबीए डी लीग ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। अमज्योत के अलावा भारतीय मूल के गोकुल नातेसन भी ड्राफ्ट में शामिल हैं। बता दें कि 2017 एनबीए जी लीग ड्राफ्ट में कुल 146 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। 2017 एनबीए जी लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज न्यूयॉर्क मुख्यालय से टेलिकॉन्फरेंस के माध्यम से की जायेगी।

amjyot singh
amjyot singh

बता दें कि नीलामी में चार-दौर के मसौदे के दौरान ट्रेडों को अनुमति नहीं दी जाएगी और केवल एनबीए जी लीग स्टैंडर्ड प्लेयर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए खिलाड़ियों का ही चयन किया जायेगा। मसौदे के दौरान टीमों को कम से कम तीन खिलाड़ियों का चयन करना आवश्यक है। एक बार एक टीम चुनने के बाद परिवर्तन का कोई मौका नहीं दिया जायेगा।

वहीं कि 2017 एनबीए जी लीग एनबीए की आधिकारिक लीग है। एनबीए जी लीग ने लीग के अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला के रूप में कार्य करते हुए एनबीए के लिए खिलाड़ियों, कोच, अधिकारियों और प्रशिक्षकों को तैयार किया है। एनबीए जी लीग के 2017-18 सत्र में 26 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी एनबीए खिलाड़ियों में से 44 प्रतिशत खिलाड़ियों का यह अब तक का सबसे बड़ा एनबीए जी लीग अनुभव होगा।

Related posts

बारिश ने धो दी जीत, स्कॉटलैंड नहीं कर पाया विश्व कप के लिए क्वालिफाई

lucknow bureua

इंडिया के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

mahesh yadav

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: आज होगा भारत-पाक के बीच महा मुकाबला

Rani Naqvi