Breaking News featured देश

पहले चरण के चुनाव में भाजपा को मिलेगी 50 से 70 सीटेंः अमित शाह

amit shah 2 पहले चरण के चुनाव में भाजपा को मिलेगी 50 से 70 सीटेंः अमित शाह

लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज लखनऊ में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शनिवार को पहले चरण के लिए हुए मतदान में जनता ने विकास के नाम पर बीजेपी को वोट किया है, इसके साथ ही अमित शाह ने दावा किया है कि पहले चरण के मतदान में भाजपा को 50 से 70 सीटें मिलेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता विकास चाहती है, गवर्नेंस चाहती है और समाजवादी सरकार विकास करने में असमर्थ रही है।

amit shah 2 पहले चरण के चुनाव में भाजपा को मिलेगी 50 से 70 सीटेंः अमित शाह
          अमित शाह के संबोधन की मुख्य बातें-

  • युवाओं से से अपील है कि ऐसी सरकार बनाइये, जो ‘सबका साथ सबका विकास’ चाहती हो, भ्रष्टाचार से मुक्त हो और वो भाजपा ही दे सकती है
  • मैं मानता हूँ पिछले चरण की तरह अगले चरण में भी उत्तर प्रदेश की जनता इसी प्रकार से समर्थन करेगी
  • मैं यहां के युवाओं से कहना चाहता हूं कि एक बार आप सरकार बदल कर देखिए, ऐसी सरकार बनाइए, जो सबका साथ सबका विकास चाहती हो
  • अखिलेश ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है
  • अखिलेश जी पांच साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद ये कहते है यूपी में अच्छे दिन कहा आये है?
  • उत्तर प्रदेश की जनता विकास चाहती है, गवर्नेंस चाहती है और समाजवादी सरकार विकास करने में असमर्थ रही है
  • भाजपा प्रथम चरण और द्वितीय चरण में 90 से ज्यादा सीटें लेकर सबसे आगे रहेगी

Related posts

अन्ना ने एक बार फिर भरी हुंकार, कहा- अब अपने आंदोलन से नहीं बनने दूंगा एक और केजरीवाल

Breaking News

मुथरा में शर्मसार हुए रिश्ते, मौसा पर अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म का आरोप

Shailendra Singh

ओला-उबर की देशव्यापी हड़ताल, ड्राइवरों ने लगाए कंपनियों पर आरोप

lucknow bureua