featured मनोरंजन शख्सियत

जन्मदिन स्पेशल: आज तक इस फैसले का है अमिताभ बच्चन को अफसोस

amitabh bachchan 2 जन्मदिन स्पेशल: आज तक इस फैसले का है अमिताभ बच्चन को अफसोस

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक और सबके दिलों की धड़कन कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपना 75वां जन्म दिन मना रहे हैं। अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में हुआ था। अमिताभ एक ऐसा नाम है जिसे देश का बच्चा-बच्चा जानता है। अमिताभ बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई पुरस्कार जीते जिनमें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और बाहर फिल्मफेयर अवॉर्ड शामिल है। इतना ही नहीं अमिताभ के नाम और भी कई सर्वश्र्ष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड का रिकॉर्ड है। अमिताभ बच्चन ने अभिनय के अलावा बच्चन ने पार्श्वगायक, फिल्म निर्माता और टीवी प्रस्तोता और भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में 1984 से 1987 तक भूमिका की हैं। अमिताभ ने सुप्रसुद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं।

amitabh bachchan 2 जन्मदिन स्पेशल: आज तक इस फैसले का है अमिताभ बच्चन को अफसोस

जया से शादी

बता दें कि जया से अमिताब की पहली मुलाकात उस वक्त हुई जिस वक्त जया पुणे में फिल्मों की पढ़ाई कर रही थी और अमिताभ अपनी फिल्म सात हिंदुस्तान की शूटिंग कर रहे थे। जया के दोस्त अमिताभ को लंबू-लंबू कहकर चिढ़ा रही थी। लेकिन जया ने अमिताभ को संजीदगी से लिया। क्योंकि उस वक्त जया के मन में अमिताभ की छवि हरिवंशराय बच्चन के संस्कारी और सादगी पसंद बेटे की थी। उसके बाद अमिताभ और जया ने एक साथ फिल्म अभिमान में काम किया इसी फिल्म में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। अमिताभ फिल्म अभिमान के बाद छुट्टी मनाने विदेश जाना चाहते थे। लेकिन हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ को साफ बोल दिया कि अगर वो जया के साथ विदेश जाना चाहते हैं तो उससे पहले उन्हें शादी करनी होगी। उसके बाद अमिताभ ने बेहद सादे समारोह में 3 जून 1973 को अमिताभ ने जया से शादी की।

amitabh bachchan 2 1 जन्मदिन स्पेशल: आज तक इस फैसले का है अमिताभ बच्चन को अफसोस

राजनीति करियर

अमिताभ बच्चन का फिल्मी करियर तो काफी अच्छा रहा लेकिन उनका राजनीति करियर खास अच्छा नहीं था। अपने राजनीति करियर को लेकर अमिताभ का कहना है कि राजनीति में आना उनकी सबसे भूल थी। जो उन्होंने अपने खास दोस्त राजीव गांधी के कहने पर की थी। उसके बाद उन्होंने कभी भी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा। जिस वक्त अमिताभ ने राजीव गांधी के कहने पर चुनाव लड़ा। उस वक्त इलाहबाद में कई रिकॉर्ड टूटे थे। दरअसल उस वक्त अमिताभ को वोट तो काफी मिले लेकिन लोगों में उनके क्रेज की वजह से कुछ वोट कैंसिल कर दिए गए। क्योंकि महिलाओं ने मोहर की जगह लिपस्टि‍क के ठप्पे लगाकर वोट दिए थे। जिसकी वजह से काउंटिंग के वक्त करीब 4000 वोट कैंसिल कर दिए गए।

amitabh bachchan 4 जन्मदिन स्पेशल: आज तक इस फैसले का है अमिताभ बच्चन को अफसोस

वहीं अपने चुनावी दौर के लेकर अमिताभ का कहना है कि राजनीति में अपने प्रवेश को एक भूल मानते हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था वो ये भूल दोबारा कभी नहीं दोहराएंगे। 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी, लेकिन उन्होंने 3 साल बाद ही सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। अमिताभ ने आगे कहा कि मैं भावनाओं में बहकर उस क्षेत्र में गया, लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि राजनीतिक अखाड़े की वास्तविकता, भावनाओं से बहुत अलग है। इसलिए मैंने राजनीति छोड़ दी। मैंने दोबारा कभी राजनीति में वापस जाने की बात नहीं सोची।

फिल्में

अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में कई बेतरीन फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने फिल्मों में हर तरह का किरदार निभाया और हर किरदार को बाखूबी निभाया। उन्होंने अपने लंबे समय के फिल्मी करियर में उम्र के हर पड़ाव को दर्शाया है। जवानी से लेकर बूढ़ापे तक उन्होंने हर एक फिल्म में अपने किरदार को बाखूबी निभाया। यूं तो अमिताभ ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन हम आपको सिर्फ उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमें उनकी उम्र के हर एक पढ़ाव को देखा गया। इन फिल्मों में वो जवानी से लेकर बढ़ती उम्र तक दिखाई दिए। अमिताभ ने डॉन, सात हिंदुस्तानी, कुली, शोले, बागबान, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें पा, पिंक, पिकु जैसी फिल्मों में अभिनय किया। अमिताभ फिलहाल सोनी के शो कौन बनेगी करोड़ पति होस्ट कर रहे हैं।

amitabh bachchan 5 जन्मदिन स्पेशल: आज तक इस फैसले का है अमिताभ बच्चन को अफसोस

परिवार

बता दें कि अमिताभ के परिवार में उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा, बेटा अभिषेक बच्चन, बहु एश्वर्या राय बच्चन, पोती आराध्या बच्चन और नातिन नव्या नंदा नवेली शामिल है। यूं तो उनकी फैमली में और भी लोग शामिल हैं जो उनकी जिंदगी से जुड़े हुए हैं। इन लोगों के अलावा अमिताभ की फैमली में उनके भाई शमिताभ बच्चन भी शामिल हैं।

amitabh bachchan 6 जन्मदिन स्पेशल: आज तक इस फैसले का है अमिताभ बच्चन को अफसोस

rani जन्मदिन स्पेशल: आज तक इस फैसले का है अमिताभ बच्चन को अफसोस रानी नक़वी

Related posts

जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर जल्द तय होगा नया आरोप, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

अफगानिस्तान पर हमला करने के लिए अमेरिका ने इस्तेमाल किए हमारे सैन्य ठिकाने : पाक

Breaking News

रिलीज हुआ जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का पोस्टर, फिर से जाग जाएगी आपकी देशभक्ति

Rani Naqvi