Breaking News देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

KBC में अमिताभ बच्चन ने जाना, इंदौर कैसे बना सबसे स्वच्छ शहर

amitabh bachchan kbc

इंदौर। कौन बनेगा करोड़पति के ग्यारहवें सीजन में इंदौर से चुने गए प्रतिभागी आसिम चौधरी प्रतिभाग करने गए तो अमिताभ बच्चन ने उनसे कई तरह के सवाल किए लेकिन उनमें से एक सवाल ऐसा था जो पूरे देश से जुड़ा हुआ था। जैसे ही अमिताभ बच्चन को यह पता चला कि वो इंदौर से हैं तो उन्होंने स्वच्छा का राज जानना चाहा, क्योंकि इंदौर सबसे स्वच्छ शहरों में टॉप पर रहा।

बता दें कि 33 वर्षीय आसिम प्रायवेट बैंक में बतौर ब्रांच सेल्स मैनेजर काम कर रहे हैं, बताया कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के पहले ही सवाल का जवाब सबसे पहले देते हुए वो हॉट सीट तक पहुंच गए। हालाकि उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए अभी किसी भी प्रकार का खुलासा करने से मना कर दिया। कहस कि ऑन एअर होने के बाद ही सबको पता चलेगा कि उनके साथ गेम में क्या हुआ और कितनी रकम उन्होंने हासिल की।

Related posts

अनंतनाग: रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में हुआ प्रदर्शन, सुरक्षाबलों की गाड़ी फूंकी

Pradeep sharma

बेटी ने पिता का बढाया मान, आईएएफ की परिक्षा में हुई उत्तीर्ण

rituraj

यातायात कांस्टेबल को नेता ने मारा थप्पड़, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाली हेंकड़ी

bharatkhabar