मनोरंजन featured

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रैंड एंबेसडर ने गैंगरेप पर बोला-मुझे घिन आती है

15 12 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रैंड एंबेसडर ने गैंगरेप पर बोला-मुझे घिन आती है

नई दिल्ली। महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ते रेप की वजह से पूरे देश में आक्रोश की स्थिती पैदा हो गई हैं। हर कोई अपने अपने तरीको अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। बता दे कि हाल ही में हुए कठुआ और उन्नाव रेप की घटनाओं ने पूरें देश को एक बार फिर हिलाकर रख दिया और लोग बच्चियों के साथ हुए गैंगरेप को लेकर इंसाफ को लेकर सड़को पर उतर आए हैं। आए दिन इन घटनाओं को लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी इन रेप घटनाओं को लेकर अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

15 12 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रैंड एंबेसडर ने गैंगरेप पर बोला-मुझे घिन आती है

बता दे कि कठुआ और उन्नाव रेप की घटनाओं पर कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। इस मामले में अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का रिएक्शन सामने आया है।  फिल्म 102 नॉट ऑउट के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर अमिताभ बच्चन से सवाल किया गया कि वो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रैंड एंबेसडर हैं. इन दिनों बेटियों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न ने देश को हिला रखा है। ऐसे अपराध पर वे क्या सोचते हैं? जवाब में बिग बी ने दुखी मन से कहा कि इस विषय में चर्चा करने पर भी मुझे घिन आ रही है। इस बारे में मत पूछो।

काफी भयावह है।
बता दें अमिताभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रैंड एंबेसडर हैं। वे कई मंचों पर बेटियों के हक के लिए बोलते आए हैं. उन्होंने समाज में बेटी और बेटे को एक समान हक देने की वकालत की है।

गुस्से में बॉलीवुड

कठुआ गैंगरेप मामले को लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की ओर से प्रतिक्रिया दी गई हैं। कई सेलेब्स पीड़िताओं को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं। आलिया ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, कठुआ गैंगरेप को लेकर सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि देशभर में नाराजगी है। मानवता के लिहाज से देखा जाए तो देशभर में हर जगह लोग इस रेप केस को लेकर गुस्से में हैं। ये बहुत ही दर्दनाक, शर्मनाक और डरावनी चीज है। बता दे कि कुछ समय पहले करीना कपूर खान की ओर भी इस मामलें में बयान दिया गया था जिसमें करीना ने बोला था कि उन्हें शर्म आ रही हैं तो उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर उन्हें लोगों द्रारा ट्रोल होना पड़ा था।

Related posts

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि का पांचवां दिन, जानिए मां स्कंदमाता की पूजा विधि और मंत्र

Rahul

समाजवादी पार्टी कानपुर से निकालेगी साइकिल यात्रा, भाजपा का करेगी विरोध

mahesh yadav

ऑफलाइन कक्षा की तैयारियों में जुटे निजी स्कूल, अभिभावकों को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Shailendra Singh