देश featured राजस्थान राज्य

अमित शाह का राजस्थान दौरा, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

अमित शाह का राजस्थान दौरा

नई दिल्ली।   राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर निकल पड़े हैं जहां वो पार्टी कार्यक्रता को जीत की रणनीति बताएंगे। आपको बता दें कि अमित शाह भरतपुर व कोटा मे जनता को संबोधित भी करेंगे इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे। भरतपुर संभाग के कार्यक्रम सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी और कोटा संभाग के कार्यक्रम कोटा मुख्यालय पर होंगे। दोनों ही संभागों में चार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शाह के दौरे को देखते हुए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शुक्रवार देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे।

अमित शाह का राजस्थान दौरा
अमित शाह का राजस्थान दौरा

संयोजकों को करेंगे संबोधित 

शाह शनिवार को सुबह 11.20 बजे हेलीकॉप्टर से गंगापुरसिटी पहुंचें हैं और वो अ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर बनाये गए अटल सभागार में शक्ति केंद्रों के संयोजकों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनावों के लिये जीत का मंत्र देंगें। उसके बाद शाह राजकीय महाविद्यालय पहुंचेंगे। वहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

उसके बाद अमिता शाह से कोटा के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर तीन बजे हेलीकॉप्टर से शिक्षानगरी पहुंचेंगे। वहां झालावाड रोड स्थित कॉमर्स कॉलेज के ग्राउंड में होने वाले भाजपा के शक्ति केंद्रों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन के बाद शाह यहीं होने वाले वॉलेंटियर्स मीट व साइबर योद्धा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वालेंटियर्स मीट व साइबर योद्धा सम्मेलन के लिए युवाओं के रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शाह इन दिनों लगातार राजस्थान के दौरे पर हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि आज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान में 10 दिनों के दौरे पर हैं।

ये भी पढ़ें-

मोहन भागवत का राजस्थान दौरा बीजेपी को हो सकता है फायदा, तो उठाना पड़ सकता है कांग्रेस को नुकसान

Related posts

“उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अनूठी पहल- COVID -19 दृष्टि पोर्टल “

Shubham Gupta

आडवाणी के पूर्व सहयोगी कुलकर्णी ने राहुल को दी बधाई, कहा देश को मिलेगा अगला प्रधानमंत्री

Vijay Shrer

होली पर सावधान! हरदोई में पकड़ा गया 300 लीटर मिलावटी सरसों का तेल  

Shailendra Singh